Sep 5, 2019

क्या आपका भी मन ये business छोड़ने को करता है?

*क्या आपका भी मन ये business छोड़ने को करता है??*

*अगर हाँ तो पूरा पढ़ना!!*

चलो मान लेते हैं कि आपके घर वाले आपको सुनाते हैं घर late आने पे या हमेशा फ़ोन पे लगे रहने से!

चलो मान लेते हैं कि आपके दोस्त आपको चिढ़ाते हैं MLM के नाम से !!

चलो मान लेते हैं कि आपको समय नहीं मिल रहा movie जाने का, tv देखने का, दोस्तों के साथ घूमने का!!

चलो मान लेते हैं कि आपको आपकी मेहनत के हिसाब से पैसा नहीं आ रहा!

चलो मान लेते हैं कि आपको छोटा और बेजत्ति महसूस होती है!

चलो मान लिया कि आपका मन network marketing करने का नहीं है!!

 *अब इनको सोचो!!*

*अगर ये business छोड़ दिया *

-तो क्या कभी आप 5 लाख महीने कमाने का कमा पाओगे?
-क्या कभी audi, mercedes , jaguar , BMW जैसी luxury गाड़ी ले पाओगे?
-क्या कभी अपना एक आलीशान bungalow बना पाओगे?
-क्या अपनी ज़िंदगी के ख़ुद मालिक बन पाओगे?
-क्या कभी boss से छुटकारा ले पाओगे?
-क्या कभी साल में 2-3 बार international trips ले पाओगे?
-क्या अपने माँ बाप के साथ उनके बुढ़ापे पे उनके साथ समय बिता पाओगे?
-क्या कभी आपने बच्चों को बाहर पढ़ा पाओगे?
-क्या कभी पैसे के लिए भागना बंद होगा आपका?
-क्या कभी अपनी family को security दे पाओगे?

दोस्तों मेरा भी मन करता था रोज़ कि इस business को छोड़ दूँ!! लेकिन अगर छोड़ देता, तो क्या ऐसी ज़िंदगी जी पता?

*"लोगों से मिलो और बस plan दिखाओ" *
*यही है सफलता का मूलमंत्र*

*2000 का कितना अच्छा note है इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता, 2000 के कितने note हैं ये ज़्यादा महत्वपूर्ण है*

*वैसे ही कितना अच्छा plan दिखाया ये महत्वपूर्ण नहीं है, कितने ज़्यादा plan दिखाए ये महत्वपूर्ण है*

*पहले साल गधे की तरह काम करो!*
*दूसरे साल घोड़े की तरह भागो !*
*तीसरे साल लोमड़ी की तरह दिमाग़ लगाओ*
*चौथे साल शेर की तरह ज़िंदगी जियो इस दुनिया का राजा बनके!*

आपको शेर बनता देखने वाला

--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Jul 1, 2019

Udaan training by Sonu Sharma sir

Date: 29th June 2019, 5 PM, Civic Center, New Delhi

He told the secret of our Udaan and discuss these points-

  • Comfort zone is bad for us - Eagle story
  • Winning atmosphere - Krishan Arjun story
  • Attitude and Ego is bad
  • Ganga gatar na ho jaye
  • Jab kaam na chale to Ghar se bahar nikalo.

We got Mission to inspire book of Sonu sir Free in this training.







Jun 6, 2019

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का सत्य

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का सत्य

एक लीटर दूध है तो उसमें से 200 ग्राम ही खोया निकलेगा।
★ रेलगाड़ी में अगर कुल 25 डिब्बे हैं तो लगभग 5 डिब्बे ही AC के होंगे।
★ दुनिया में 100% में से 80% लोग आम हैं और 20% लोग ही अमीर जिन्दगी जीते हैं।

*चाहे हमारे बिजनेस का प्लान कितना भी अच्छा हो - लेकिन हमारे बिजनेस में नए लोगों में भी 100 में से 20 लोग ही आने का निर्णय ले पाएंगे। हमको दिल छोटा नहीं करना है।*

*एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे में यह बताया है कि 10:7:4:1 का Ratio काम करता है। 10 लोगों से आप सम्पर्क करेंगे तो केवल 7 लोग बात करेंगे और उनमें से 4 लोग आपकी बात सुनेंगे और उनमें से केवल 1 व्यक्ति आपके साथ जुड़ सकता है या आपका प्रॉडक्ट ले सकता है।*

*सफलता के  5 नियम :-*
1. Some will come !
*(कुछ आऐंगे)*
2. Some will not come !
*(कुछ लोग नहीँ आऐंगे)*
3. So what !
*(तो क्या फर्क पड़ता है)*
4. Some one is waiting for working.
*(कुछ लोग काम के इंतजार में हैं)*
5. So start working !
*(इसलिए काम शुरू करो)*

■ खेती में भी किसान के 100% बीज नहीं उगते।

■ Cricket खिलाड़ी को हर बॉल पर विकेट नहीं मिलती और batsman को हर बाल पर रन नहीं मिलता। करीब 30 बॉल पर एक विकेट की औसत आती है, और दुनियां के हर व्यवसाय में औसत का सिद्धांत ही लागू होता है।

■ बड़े युद्ध जीतने के लिए, छोटी मोटी लड़ाईयां हारनी पड़ती हैं।

■ अब्राहिम लिंकन ने कहा था, "बात यह नहीं है आप असफल हो गए, बल्कि बात यह है कि कहीं आप असफलता से संतुष्ट तो नहीं हो गये।"

■ थॉमस एडीसन ने जब बल्ब का अविष्कार किया था तो उसके पहले वे दस हजार बार असफल हुये थे। एडिसन ने सोच लिया था की हर असफलता उन्हें सफलता के ज्यादा करीब ला रही है।

आप तो बस लोगों को System के मुताबिक प्लान दिखाते जाएं और रिजल्ट की चिन्ता न करें तथा याद रखें *'कर्म करो फल के बारे में चिन्ता मत करो' !*

आपको बस लोगों को जानकारी देते रहना है, उनमें से 
कुछ मना करेंगें, 
कुछ हँसी करेंगे, 
कुछ इंतज़ार करेंगें, 
कुछ जुड़ जाएंगे, 
कुछ product खरीदेंगे तो कुछ धमाकेदार काम करेंगे। 
वे जुडेंगे या नहीं उसकी चिन्ता ना करें - आप तो एक ही काम करें - आये तो Best नहीं तो Next !

*बस आप डटे रहें* - कब आप Success  बन जाऐंगे, 
कब दुनियां की बेहतरीन जगहों पर घूम रहे होंगे, कब ऑडी या BMW आ जायेगी - 
*पता भी नही चलेगा !*
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Apr 26, 2019

Why people fail in Network Marketing

#लोग_नेटवर्किंग_बिजनेस_में_असफल_होते_हैं_क्योंकि:-

1) विश्वास नहीं होता - अपने आप पर और कंपनी पर

2) सबकी Negative बातें सुनते हैं और उनकी बातों में जल्दी आ जातें हैं |

3) शर्म आती हैं कैसे बताएं plan के बारे में

4) कोई बोल देगा अगर सफल नहीं हुये तो लोग क्या कहेंगे !

5) लगातार काम नहीं करते
बिना कुछ किए पैसा कमाने की सोचते हैं
👇👇👇👇👇👇👇
मैं आप लोगों से सवाल पूछता हूँ ?
👉🏼नौकरी करने वाला, 
👉दूध बेचने वाला, 
👉🏼अख़बार वाला, 
👉Student, 
👉🏼Artist, 
👉🏼डॉक्टर... 
ये सब अगर सप्ताह में 1 बार या महीने में 1 बार अपना काम करेंगे तो क्या चलेगा?*
👉 जवाब अगर नहीं है तो आपका कैसे चलेगा👈

6) दो लोगों की बात सुनकर काम बंद कर देते हैं, और लड़ने लग जाते हैं जैसे करोड़ो डूब गए हो?

ये नहीं देखते..
👉🏻फर्नीचर के शोरूम वाला...
👉🏻रेस्टोरेन्ट वाला...
👉🏻कपड़े के शोरूम वाला...
👉🏻ब्यूटी पार्लर वाला..
लाखों रुपए लगाता है*
फिर भी बिज़नेस पहले दिन से शुरू नहीं होता*

वो कम से कम 2 से 3 साल अपने बिज़नेस को देते हैं बाद में वो किसी फैसले पे आते हैं
👇👇👇👇👇👇👇
वकील, डॉक्टर, कलाकार.5 से 6 साल पढ़ाई करते हैं..तब जाके सफल होते हैं..
👉👉👉👇 POSITIVE रहो👈👈

पूरे जोश के साथ काम करो धीरज रखो

सबसे महत्वपूर्ण, आप अपने आप में देखो, अपनी गलतियाँ ढूंढो,  अपने आप में सुधार लाओ, सफलता आपके कदम चूमेंगी।।✌✌✌✌✌✌
Have a Great Business in Naswiz 👍,
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Apr 22, 2019

What is Edification in MLM

*Why Edification ?*

1) First of all if you are in job, you are already doing it for your bosses. There it is mandatory, here we have to learn it.

2) Doing it for bosses will only give you increments, but doing it for the person showing the plan will give u financial freedom.

3) *It is the most important part, before your presentation as it will lead to:* 
A) *_Make your prospect to here the person showing the plan._*
B) *_Make your prospect to be focus on whosoever is showing the plan. _*
C) *_Save time of everyone because the prospect will not argue at all._*
D) *_When the prospect is focussed, the probability of closing is much more increased._*

It is a skill to learn & needs *an Attitude of Gratitude* for someone showing plan on your behalf.

*It's the heart of any business in the world..*
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Apr 7, 2019

Upline Role in Network marketing

🤝🤝🤝🤝🤝
*कभी आपको बस की सबसे पीछे वाली सीट पर बैठने का मौका लगा है l यदि नही ; तो कभी गौर करना  l और हाँ ; तो आपने महसूस किया होगा कि  पीछे की सीट पर धक्के ज्यादा महसूस होते है l चालक तो सबके लिए एक ही है l बस की गति भी समान है l फिर ऐसा क्यों ?*

 *साहब जिस बस में आप सफर कर रहे है उसके चालक से आपकी दूरी जितनी ज्यादा होगी - आपकी यात्रा में धक्के भी उतने ही ज्यादा होंगे l*

 👉*आपकी *NASWIZ* की यात्रा के सफर में भी Business की गाड़ी के चालक *आपके मेंटर* से आपकी दूरी जितनी ज्यादा होगी आपको Naswiz बिजनेस में *धक्के* उतने ही ज्यादा खाने पड़ेंगे|अपनी रोज़ की दिनचर्या में यथासंभव कुछ समय अपने *मेन्टर* के साथ बात करें और उनसे अपने मन की बात एकदम साफ शब्दों में कहो l आप स्वयं एक अप्रत्याशित चमत्कार महसूस करेंगे।*

*कोशिश करके देखिये!!* 
*अच्छा रहेगा*
*परिस्थिति बदल जायेगी*
*विश्वास करिये मेरा*
🌹🌹🌹🌹

Massage by Mr. Sandeep Kumar Narwal
Naswiz Supphire Executive 
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Apr 5, 2019

सफलता के 5 नियम

✍ 🎯🎯🎯🎯*सफलता के  5 नियम :-*
1. Some will come !
*(कुछ आऐंगे)*
2. Some will not come 
*(कुछ लोग नहीँ आऐंगे)*
3. So what !
*(तो क्या फर्क पड़ता है)*  
4. Some one is waiting for working.
*(कुछ लोग काम के इंतजार में हैं)*
5. So start working !
*(इसलिए काम शुरू करो)*

■ *खेती में भी किसान के 100% बीज नहीं उगते।*

■ *Cricket खिलाड़ी को हर बॉल पर विकेट नहीं मिलती और batsman को हर बाल पर रन नहीं मिलता। करीब 30 बॉल पर एक विकेट की औसत आती है, और दुनियां के हर व्यवसाय में औसत का सिद्धांत ही लागू होता है।*

■ *बड़े युद्ध जीतने के लिए, छोटी मोटी लड़ाईयां हारनी पड़ती हैं।*

■ *अब्राहिम लिंकन ने कहा था, "बात यह नहीं है आप असफल हो गए, बल्कि बात यह है कि कहीं आप असफलता से संतुष्ट तो नहीं हो गये।"*

■ *थॉमस एडीसन ने जब बल्ब का अविष्कार किया था तो उसके पहले वे दस हजार बार असफल हुये थे। एडिसन ने सोच लिया था की हर असफलता उन्हें सफलता के ज्यादा करीब ला रही है।*

*आप तो बस लोगों को System के मुताबिक प्लान दिखाते जाएं और रिजल्ट की चिन्ता न करें तथा याद रखें *'कर्म करो फल के बारे में चिन्ता मत करो' !*

*आपको बस लोगों को जानकारी देते रहना है, उनमें से*
*कुछ मना करेंगें,*
*कुछ हँसी करेंगे,*
*कुछ इंतज़ार करेंगें,*
*वे जुडेंगे या नहीं उसकी चिन्ता ना करें - आप तो एक ही काम करें - आये तो*
*Best नहीं तो *Next*
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Self Affirmations in MLM

दोस्तों आप रोज़ अगर ये बातें दिल से बोलेंगे और बार बार बोलेंगे तो आपको जल्द ही पॉज़िटिव रिज़ल्ट मिलेंगे

*मैंने ये अप्लाई किया और सफल हो सका*

SELF IMAGE 
        ⬇️
SELF BELIEF 
        ⬇️
SELF SUCCESS 

ये आप लिख के एक पेपर पे अपने घर की दीवाल पे लगा सकते हो और रोज़ २१ दिन तक पढ़ा तो चमत्कार हो जाएगा

I create my success.

I take my business very seriously.

I'm good at prospecting.

I like what I'm doing.

I'm confident and I'm professional.

I've a great opportunity to share with the world.

I feel good about myself.

I set an example for my team.

I'm busy building my business.

I improve myself in every way i can.

I have others to improve thier life.

I respect others and myself.

I like others people and i like myself.

I like who i am & people like me.

I build my business everyday.

I take my business very seriously.

I'm responsible for my success.

I'm a leader.

I have what it takes.

I can do it.

I'm excited.

I'm fired up.

I'm making it happen.

I'm a diamond.

Miracles are happening in my business.

I'm blessed.

I've Best upline.

I've best team.

I'm thankful to God for health wealth and happiness.

I'm energetic and excited.

I'm changing si many lives.

I'm super star.

To know more see this video



--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Mar 29, 2019

MLM objections and their answers

Thanks Gaurav bhatia sir & Team Spanzer who made this guide,
that is helping millions of net workers all over the world.











Mar 25, 2019

Must Read MLM books

The most recommend books in network marketing,
everyone must read-

I want to recommend this product at Amazon.com
COPYCAT MARKETING 101 by BURKE HEDGES
https://www.amazon.com/dp/8182744466/ref=cm_sw_em_r_mt_dp_U_OJdMCbYR0YGGM

Questions are the Answers by Allan Pease
Buy online from Amazon
https://www.amazon.com/dp/8186775056/ref=cm_sw_r_tw_dp_U_x_UKdMCb6FHAM9H


Mar 19, 2019

Things to do in MLM

*Check the status please*

1) Are you segregating the list of new distributors after sitting with them ?

2) Are you helping them in calling their potential prospects ?

3) Are you fixing the home meetings with them ?

4) Are you doing team calling 8am to 10am ?

5) Are you doing fresh calling 11pm to 2pm ?

6) What is tour this week target ?

7) Are you doing 5 meetings a day ?

*If yes, you are on a right track, else change the narratives.*


--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Mar 17, 2019

Key skills for MLM

Network marketing develop skills:
1. Hard work
2. Dedication
3. Never quit
4. Learning
5. Patience
6. Leadership
7. Positive attitude
8. Committed
9. Submission Mode
10. Confidence
11. Team making 
12. Handle rejection
13. People management.
14. Follow up
15. Edification.
16. Deserve for network marketing.
17. 100% professional business.
18. All simple things are not easy.
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Mar 14, 2019

Useful links that must show to prospect

MLM in Indian education system
Modi on direct selling
The Trump Network

Binary plan Wiki page
MLM wiki page

Naswiz official site

All government approved 327 MLM company list with Naswiz

Mar 4, 2019

7 steps to get sure sort success in network marketing

*Hello,great morning*

*If you watch,below all video*
*No one can stop you to get success*

*ESBI /Cash Flow Diagram,How Network Marketing can earn million rupees?*
https://youtu.be/xMgtvYJPZ2A

*Step-1: List Making & Selection*
https://www.youtube.com/watch?v=ANLsw7kOyVI&t=168s

*Step-2: Prospecting & Appointment fixing*
https://www.youtube.com/watch?v=fva6P0FLO7Y&t=336s

*Step-3: Plan Presentation*
https://www.youtube.com/watch?v=hLPEt_63iPQ&t=18s

*Step-4: Follow up & Closing*
https://www.youtube.com/watch?v=sXs0GQUua_M&t=45s

*Step-5: Train your Team*
https://www.youtube.com/watch?v=PnY5xiPj6ss


*Step-6: Duplication*
https://www.youtube.com/watch?v=13NQHzNNQ98&t=340s

*Closing Part-1*
https://www.youtube.com/watch?v=kKDM5Ridvuo&t=324s

*Closing Part-2*
https://www.youtube.com/watch?v=22JOLhsgNh8





--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Feb 27, 2019

Samarpan-4 hour powerful session by Mr. Sonu Sharma

Event Date: Feb 22,2019 ,5pm, New Delhi

Mr. Sonu explained 15 points which must follow by any networker.

 

·         Happy heart: be happy when going to show plan

·         Focus: focus on your goal

·         Find a way to win

·         Respect your upline

·         Hit leadership bonus

·         Constancy

·         Ignore negative people

·         Networking is rejection game

·         Don't give up

·         Practice

 

Some Important points are-

 

1. Focus -This is one of the most important point in NM

अगर लक्ष्य पे focus किया जाए उसको पाना असम्भव नहीं

Target पे focus होना बहुत ज़रूरी

 

2. Consistency- इस business में consistent होना बहुत ज़रूरी

क्रिकेट में भी daily प्रैक्टिस की ज़रूरत होती

Gym में भी , तो network मार्केटिंग में क्यूँ नहि

निरन्तर रहना बहुत ज़रूरी

 

3. Practice- Practice Makes a man perfect 👌

अगर हम डेली Plans की habit डालेंगे हमारा next प्लान पहले से better होगा हम नया सीखेंगे

 

4. Ignore  हमें उन सब चीज़ों को ignore करना होगा जो हमें लाइफ़ में इस बिज़्नेस में आगे बढ़ने से रोक रही

Its better to ignore

 

Powerful Point

अगर upline साथ तो downline दुबारा बनायी जा सकती

 


s

Feb 15, 2019

Network Marketing धैर्य का Business

Network Marketing धैर्य का Business है।
         नेटवर्क इंडस्ट्री (Direct Selling) के बारे में जितना जान लें उतना कम हैं
क्योंकि  यह इंडस्ट्री ढेरों और बड़ी  सफलताओं का एक सच्चा रास्ता है...
इसकी ताकत एक आम  इंसान की सोच से परे है...
इसका रिज़ल्ट उम्मीदों से कंही ज्यादा आता
है...
लेकिन कुछ दोस्त अक्सर जल्दी के चक्कर में हताश Depression का शिकार हो जाते है  जबकि ये केवल व्यापार ही नहीं बल्कि अनगिनत आदर्शों का मिलन है। 
जैसे :-
1. खुद का बिज़नेस
2. शोहरत का माध्यम 
3. मान सम्मान
4. जरूरतमंदों का सहारा
5. नौकरशाही से छुटकारा
6. दूसरों की सहायता
7. बड़ी इनकम का ज़रिया
8. दूसरों को अवसर देने की लगातार प्रक्रिया
9. भविष्य की योजना
10. सही सपनों का चुनाव। 

सबसे पहली बात यह है कि यह बिज़नेस एक लंबे समय की प्लानिंग है...
मैं आप सभी दोस्तों को यह सलाह देना चाहता हूँ कि
आप इसे भूलकर भी शॉर्ट टाइम  के लिये न चुनें...??
क्योंकि
अक्सर लोग जल्दी रिज़ल्ट के चक्कर में इस इंडस्ट्री में कदम रखते है और उन्हे कोई फायदा नहीं होता...
क्योंकि  अगर बुनियादी सोच ही गलत होगी ....तो
उस पर खड़ी होने वाली इमारत भी कमज़ोर ही होगी...
जब एक नेटवर्कर यही सोचकर इस Network Marketing मे उतरता है की बस जल्दी से लखपति और करोड़पति बनना है ....तो
यही सोच एक खतरनाक
सोच बन जाती है और उस पर कुछ नहीं टिक सकता..
उदाहरण के लिए  - अगर एक नेटवर्कर किसी कंपनी में ज्वाईन (Join) होने के बाद केवल चार - छ: महीनों में रिज़ल्ट
न मिलने पर दूसरी कंपनी ज्वाईन कर लेता है ….
तो क्या गारंटी है की वो दूसरी कंपनी में टिक
पायेगा....?
और वो तीसरी कंपनी के बारे में सोचेगा...
फिर वह चौथी कंपनी के बारे में जानकारी
लेगा... और उसे भी ज्वाईन कर लेगा...
इस तरह से वह केवल एक से दो साल के अंदर-अंदर कई सारी कम्पनियों में जुड़कर आखिर हताश हो
जायेगा....
और अपनी फेस वॅल्यू (Face Value) खो देगा...
दुनिया में हर चीज़ के साथ एक नियम है ओर इस बिजनेस मे सफलता का भी एक नियम है कि
जब तक नेटवर्कर  Education System नेटवर्किंग के नियमों को जान नहीं पाता..
तब तक उसके साथ कई दुविधाएँ हो सकती हैं...
यह तो हम सभी जानते है कि सिर्फ एक बार बारिश
होने से नदी में पानी नहीं भरता न ही बाढ़ आती है ?
धावक एक छलांग लगा देने से कई किलोमीटर की दूरी नहीं पार कर सकता है....
तो फिर नेटवर्किंग में यह कैसे संभव हो सकता है ....?
Network Marketing कोई जादू नहीं है ...जंहा आपने कहा ...
आबरा का डाबरा ..गिली गिली ..छू.....और
आप लखपति और करोड़पति बन जायेंगे...
अक्सर लोग यही कहते है की ज्वाइन करो ये company आपको करोड़पति बना देगी । नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में करोड़पति तो क्या अरबपति बी बना जा सकता है और लोग बने भी है पर एक अच्छी कंपनी में बेहतरीन काम कर के नाकि घर बैठे बैठे रातो रात इन लुभावनी बातो में न आवे।   धनयवाद ।
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Feb 13, 2019

Why Not Job? Why Network Marketing?

*JOB*
English में सुनने में कितना अच्छा लगता है ना
*लेकिन*
हिंदी में बोलते है *नोकरी* जिसका मतलब होता है 👉 *नोकर*

दोस्तों हम 12th तक पड़ते है जिंदगी के 12 साल दिए पड़ने में
उसके बाद 3 साल का Graduation
उसके बाद 2 साल की 
*मास्टर डिग्री* 17 साल पढ़ाई की 
उसके बाद किसी *कंपनी*
इंटरव्यू के लिए जाते है।
पढ़ाई में लाखो रूपये खर्च करने के बाद
सामने बैठा हुआ शक्स यह निर्णय लेता है कि 
आपको महीने में कितनी सेलेरी मिलेगी।
1 बात सोचो की पढ़ाई की आपने पैसा लगाया आपने 
तो वो सामने बैठने वाला शख्स कोन होता है आपके दाम लगाने वाला।
की आपको कितनी सेलेरी देना चाहिए 

इसमें आपकी कोई गलती नहीं है दोस्तों 
दरअसल आप जहाँ रहते है
आपके *माता-पिता* आपके पडोसी रिश्तेदार लोगो ने आपके दिमाग में एक ही बात डाल रखी है 
की बेटा तुमको अच्छे से पढ़ाई करना है और एक अच्छी *नोकरी* करना है
ये *नोकरी* करने का *कीड़ा* सब लोगो ने आपके दिमाग में भर रखा है।
*लेकिन* 
एक बार सोचो की *नोकरी* करने से क्या होता है 
आप अपने  दिन के *24 घंटो* में से *10 घंटे* आपके बॉस को देते हो और उनसे *10000* रूपये लेते हो 
कोई कोई दिन के *14 घंटे* देकर *15000* रूपये लेता है 
इसका मतलब साफ़ है कि आप अपना *समय* *बेंच* रहे हो 
आप आपके बॉस को *1 लांख* का प्रॉफिट देते हो तब जाकर आपको *10 हजार* रूपये मिलते है 
सीधा गणित है आपको आपकी *मेहनत* का *10%* मिलता है 
 आपके जैसे हजारो लोग 
*1 कंपनी* में काम करते है 

आपका बॉस आपका 
*Time*
*Talent*
*Quality*
*Effort*
*Luck*
सब इस्तेमाल करता है उसके बदले में आपको कुछ हजार रूपये देता हैं
लेकिन दोस्तों सोचिये 
जब आपके 
*टाइम*
*टेलेंट*
*लक*
*क्वालिटी* 
*एफर्ट*
इस्तेमाल करके आपका बॉस *करोड़पति* बन सकता है 
तो 
आप खुद अपना 
*टाइम*
*टेलेंट*
*लक*
*क्वालिटी*
*एफर्ट*
खुद के लिए इस्तेमाल करेंगे तो तो क्या आप करोड़पति नही बन सकते हो

नोकरीं करने वाला हमेशा 
अपने आप से *समझौता* करता है 
न *अच्छी बाइक* होती है।
न *कार* होती है।
न *अच्छा घर* है।
न *घूमना फिरना* होता है।
न ही कोई *लाइफस्टाइल* होती है।

हम *गरीब* पैदा हुए इसमें हमारी गलती नही 
लेकिन गरीब मर जाना *पाप* होगा

दोस्तों हमारे देश के प्रधानमंत्री 
*मोदी जी* भी बोल रहे है 
*स्वरोजगार* करो 

दोस्तों यदि हम *direct selling*
में work करे तो हम भी अपने सारे *सपने* पूरे कर सकते है
*Direct selling* 21वी सदी का सबसे तेज़ी से आगे बढ़ने वाला *Bussiness* है।
 
आइये आज ही हम मिलके शुरूवात करते हैं.
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Feb 12, 2019

Become Network Marketing Professional


Like any profession in this world you need some skills, In network marketing you also need some skills and they are given as below-

Skill 1- Prospecting: we are not in network marketing to catching people, before inviting to see the business plan, you must create need of that prospect (guest).

You can create anyone's need by talking on F.O.R.M.

F:Family (ask about family)
O: Occupation (ask about job, salary increment, financial fulfillment by salary etc.)
R: Recreation (start asking that if without disturbing his current work he can make 30-40K)
M: Money (ask about extra income, here we are not inviting him.


Skill 2: Invitation
You should know how to invite your guest. You can not invite every person in same way,for differect person you need different invitation script.

here are 4 types of people to whom you contact to show your business plan-
a. your hot/close friend (you meet daily)
b. your warm friend (office,old office,collage,school)
c. your boss/senior person/relatives
d. cold friend/unknown people

I've already written invitation script, check my old post.

Edification: You must do edification of your upline/senior who is going to show the plan to your guest.

Skill 3: Show The Plan (STP)
You have to learn to explain the business plan including following topics-
a. ESBI/Cash Flow Diagram
b. Time Money Concept / Income =Rate x Time formula
c. Facts about network marketing
d. Product details
e. compensation plan (Binary, Matrix, Generation)
f. Facts/Background about your company


Skill 4: Follow Up & Closing

Closing means payment done, after showing the plan you will ask for money without any hesitation.
Better to make payment on the table but if guest is not ready to make payment leave him and take commitment for next meeting in 24 to 48 hours.
You must know his home or office address so that you can go for follow -up. Never do follow up over the phone call, go for face to face meeting.

Skill 5: Train the team

You must educate your team/downline so that they can work and multiply.

Skill 6: Promote the Events

You must know how to promote Seminar/Training/Home Meetings.
 




Well Chyawanprash

  वैसे च्यवनप्राश में प्रतिरक्षा और सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी लाभकारी गुण मौजूद हैं। इस शक्तिशाली और ऊर्जावान मिश्रण को तैया...