Apr 5, 2019

सफलता के 5 नियम

✍ 🎯🎯🎯🎯*सफलता के  5 नियम :-*
1. Some will come !
*(कुछ आऐंगे)*
2. Some will not come 
*(कुछ लोग नहीँ आऐंगे)*
3. So what !
*(तो क्या फर्क पड़ता है)*  
4. Some one is waiting for working.
*(कुछ लोग काम के इंतजार में हैं)*
5. So start working !
*(इसलिए काम शुरू करो)*

■ *खेती में भी किसान के 100% बीज नहीं उगते।*

■ *Cricket खिलाड़ी को हर बॉल पर विकेट नहीं मिलती और batsman को हर बाल पर रन नहीं मिलता। करीब 30 बॉल पर एक विकेट की औसत आती है, और दुनियां के हर व्यवसाय में औसत का सिद्धांत ही लागू होता है।*

■ *बड़े युद्ध जीतने के लिए, छोटी मोटी लड़ाईयां हारनी पड़ती हैं।*

■ *अब्राहिम लिंकन ने कहा था, "बात यह नहीं है आप असफल हो गए, बल्कि बात यह है कि कहीं आप असफलता से संतुष्ट तो नहीं हो गये।"*

■ *थॉमस एडीसन ने जब बल्ब का अविष्कार किया था तो उसके पहले वे दस हजार बार असफल हुये थे। एडिसन ने सोच लिया था की हर असफलता उन्हें सफलता के ज्यादा करीब ला रही है।*

*आप तो बस लोगों को System के मुताबिक प्लान दिखाते जाएं और रिजल्ट की चिन्ता न करें तथा याद रखें *'कर्म करो फल के बारे में चिन्ता मत करो' !*

*आपको बस लोगों को जानकारी देते रहना है, उनमें से*
*कुछ मना करेंगें,*
*कुछ हँसी करेंगे,*
*कुछ इंतज़ार करेंगें,*
*वे जुडेंगे या नहीं उसकी चिन्ता ना करें - आप तो एक ही काम करें - आये तो*
*Best नहीं तो *Next*
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

No comments:

Post a Comment

Well Chyawanprash

  वैसे च्यवनप्राश में प्रतिरक्षा और सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी लाभकारी गुण मौजूद हैं। इस शक्तिशाली और ऊर्जावान मिश्रण को तैया...