Apr 26, 2019

Why people fail in Network Marketing

#लोग_नेटवर्किंग_बिजनेस_में_असफल_होते_हैं_क्योंकि:-

1) विश्वास नहीं होता - अपने आप पर और कंपनी पर

2) सबकी Negative बातें सुनते हैं और उनकी बातों में जल्दी आ जातें हैं |

3) शर्म आती हैं कैसे बताएं plan के बारे में

4) कोई बोल देगा अगर सफल नहीं हुये तो लोग क्या कहेंगे !

5) लगातार काम नहीं करते
बिना कुछ किए पैसा कमाने की सोचते हैं
👇👇👇👇👇👇👇
मैं आप लोगों से सवाल पूछता हूँ ?
👉🏼नौकरी करने वाला, 
👉दूध बेचने वाला, 
👉🏼अख़बार वाला, 
👉Student, 
👉🏼Artist, 
👉🏼डॉक्टर... 
ये सब अगर सप्ताह में 1 बार या महीने में 1 बार अपना काम करेंगे तो क्या चलेगा?*
👉 जवाब अगर नहीं है तो आपका कैसे चलेगा👈

6) दो लोगों की बात सुनकर काम बंद कर देते हैं, और लड़ने लग जाते हैं जैसे करोड़ो डूब गए हो?

ये नहीं देखते..
👉🏻फर्नीचर के शोरूम वाला...
👉🏻रेस्टोरेन्ट वाला...
👉🏻कपड़े के शोरूम वाला...
👉🏻ब्यूटी पार्लर वाला..
लाखों रुपए लगाता है*
फिर भी बिज़नेस पहले दिन से शुरू नहीं होता*

वो कम से कम 2 से 3 साल अपने बिज़नेस को देते हैं बाद में वो किसी फैसले पे आते हैं
👇👇👇👇👇👇👇
वकील, डॉक्टर, कलाकार.5 से 6 साल पढ़ाई करते हैं..तब जाके सफल होते हैं..
👉👉👉👇 POSITIVE रहो👈👈

पूरे जोश के साथ काम करो धीरज रखो

सबसे महत्वपूर्ण, आप अपने आप में देखो, अपनी गलतियाँ ढूंढो,  अपने आप में सुधार लाओ, सफलता आपके कदम चूमेंगी।।✌✌✌✌✌✌
Have a Great Business in Naswiz 👍,
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

No comments:

Post a Comment

Well Chyawanprash

  वैसे च्यवनप्राश में प्रतिरक्षा और सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी लाभकारी गुण मौजूद हैं। इस शक्तिशाली और ऊर्जावान मिश्रण को तैया...