Sep 5, 2019

क्या आपका भी मन ये business छोड़ने को करता है?

*क्या आपका भी मन ये business छोड़ने को करता है??*

*अगर हाँ तो पूरा पढ़ना!!*

चलो मान लेते हैं कि आपके घर वाले आपको सुनाते हैं घर late आने पे या हमेशा फ़ोन पे लगे रहने से!

चलो मान लेते हैं कि आपके दोस्त आपको चिढ़ाते हैं MLM के नाम से !!

चलो मान लेते हैं कि आपको समय नहीं मिल रहा movie जाने का, tv देखने का, दोस्तों के साथ घूमने का!!

चलो मान लेते हैं कि आपको आपकी मेहनत के हिसाब से पैसा नहीं आ रहा!

चलो मान लेते हैं कि आपको छोटा और बेजत्ति महसूस होती है!

चलो मान लिया कि आपका मन network marketing करने का नहीं है!!

 *अब इनको सोचो!!*

*अगर ये business छोड़ दिया *

-तो क्या कभी आप 5 लाख महीने कमाने का कमा पाओगे?
-क्या कभी audi, mercedes , jaguar , BMW जैसी luxury गाड़ी ले पाओगे?
-क्या कभी अपना एक आलीशान bungalow बना पाओगे?
-क्या अपनी ज़िंदगी के ख़ुद मालिक बन पाओगे?
-क्या कभी boss से छुटकारा ले पाओगे?
-क्या कभी साल में 2-3 बार international trips ले पाओगे?
-क्या अपने माँ बाप के साथ उनके बुढ़ापे पे उनके साथ समय बिता पाओगे?
-क्या कभी आपने बच्चों को बाहर पढ़ा पाओगे?
-क्या कभी पैसे के लिए भागना बंद होगा आपका?
-क्या कभी अपनी family को security दे पाओगे?

दोस्तों मेरा भी मन करता था रोज़ कि इस business को छोड़ दूँ!! लेकिन अगर छोड़ देता, तो क्या ऐसी ज़िंदगी जी पता?

*"लोगों से मिलो और बस plan दिखाओ" *
*यही है सफलता का मूलमंत्र*

*2000 का कितना अच्छा note है इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता, 2000 के कितने note हैं ये ज़्यादा महत्वपूर्ण है*

*वैसे ही कितना अच्छा plan दिखाया ये महत्वपूर्ण नहीं है, कितने ज़्यादा plan दिखाए ये महत्वपूर्ण है*

*पहले साल गधे की तरह काम करो!*
*दूसरे साल घोड़े की तरह भागो !*
*तीसरे साल लोमड़ी की तरह दिमाग़ लगाओ*
*चौथे साल शेर की तरह ज़िंदगी जियो इस दुनिया का राजा बनके!*

आपको शेर बनता देखने वाला

--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Jul 1, 2019

Udaan training by Sonu Sharma sir

Date: 29th June 2019, 5 PM, Civic Center, New Delhi

He told the secret of our Udaan and discuss these points-

  • Comfort zone is bad for us - Eagle story
  • Winning atmosphere - Krishan Arjun story
  • Attitude and Ego is bad
  • Ganga gatar na ho jaye
  • Jab kaam na chale to Ghar se bahar nikalo.

We got Mission to inspire book of Sonu sir Free in this training.







Jun 6, 2019

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का सत्य

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का सत्य

एक लीटर दूध है तो उसमें से 200 ग्राम ही खोया निकलेगा।
★ रेलगाड़ी में अगर कुल 25 डिब्बे हैं तो लगभग 5 डिब्बे ही AC के होंगे।
★ दुनिया में 100% में से 80% लोग आम हैं और 20% लोग ही अमीर जिन्दगी जीते हैं।

*चाहे हमारे बिजनेस का प्लान कितना भी अच्छा हो - लेकिन हमारे बिजनेस में नए लोगों में भी 100 में से 20 लोग ही आने का निर्णय ले पाएंगे। हमको दिल छोटा नहीं करना है।*

*एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे में यह बताया है कि 10:7:4:1 का Ratio काम करता है। 10 लोगों से आप सम्पर्क करेंगे तो केवल 7 लोग बात करेंगे और उनमें से 4 लोग आपकी बात सुनेंगे और उनमें से केवल 1 व्यक्ति आपके साथ जुड़ सकता है या आपका प्रॉडक्ट ले सकता है।*

*सफलता के  5 नियम :-*
1. Some will come !
*(कुछ आऐंगे)*
2. Some will not come !
*(कुछ लोग नहीँ आऐंगे)*
3. So what !
*(तो क्या फर्क पड़ता है)*
4. Some one is waiting for working.
*(कुछ लोग काम के इंतजार में हैं)*
5. So start working !
*(इसलिए काम शुरू करो)*

■ खेती में भी किसान के 100% बीज नहीं उगते।

■ Cricket खिलाड़ी को हर बॉल पर विकेट नहीं मिलती और batsman को हर बाल पर रन नहीं मिलता। करीब 30 बॉल पर एक विकेट की औसत आती है, और दुनियां के हर व्यवसाय में औसत का सिद्धांत ही लागू होता है।

■ बड़े युद्ध जीतने के लिए, छोटी मोटी लड़ाईयां हारनी पड़ती हैं।

■ अब्राहिम लिंकन ने कहा था, "बात यह नहीं है आप असफल हो गए, बल्कि बात यह है कि कहीं आप असफलता से संतुष्ट तो नहीं हो गये।"

■ थॉमस एडीसन ने जब बल्ब का अविष्कार किया था तो उसके पहले वे दस हजार बार असफल हुये थे। एडिसन ने सोच लिया था की हर असफलता उन्हें सफलता के ज्यादा करीब ला रही है।

आप तो बस लोगों को System के मुताबिक प्लान दिखाते जाएं और रिजल्ट की चिन्ता न करें तथा याद रखें *'कर्म करो फल के बारे में चिन्ता मत करो' !*

आपको बस लोगों को जानकारी देते रहना है, उनमें से 
कुछ मना करेंगें, 
कुछ हँसी करेंगे, 
कुछ इंतज़ार करेंगें, 
कुछ जुड़ जाएंगे, 
कुछ product खरीदेंगे तो कुछ धमाकेदार काम करेंगे। 
वे जुडेंगे या नहीं उसकी चिन्ता ना करें - आप तो एक ही काम करें - आये तो Best नहीं तो Next !

*बस आप डटे रहें* - कब आप Success  बन जाऐंगे, 
कब दुनियां की बेहतरीन जगहों पर घूम रहे होंगे, कब ऑडी या BMW आ जायेगी - 
*पता भी नही चलेगा !*
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Apr 26, 2019

Why people fail in Network Marketing

#लोग_नेटवर्किंग_बिजनेस_में_असफल_होते_हैं_क्योंकि:-

1) विश्वास नहीं होता - अपने आप पर और कंपनी पर

2) सबकी Negative बातें सुनते हैं और उनकी बातों में जल्दी आ जातें हैं |

3) शर्म आती हैं कैसे बताएं plan के बारे में

4) कोई बोल देगा अगर सफल नहीं हुये तो लोग क्या कहेंगे !

5) लगातार काम नहीं करते
बिना कुछ किए पैसा कमाने की सोचते हैं
👇👇👇👇👇👇👇
मैं आप लोगों से सवाल पूछता हूँ ?
👉🏼नौकरी करने वाला, 
👉दूध बेचने वाला, 
👉🏼अख़बार वाला, 
👉Student, 
👉🏼Artist, 
👉🏼डॉक्टर... 
ये सब अगर सप्ताह में 1 बार या महीने में 1 बार अपना काम करेंगे तो क्या चलेगा?*
👉 जवाब अगर नहीं है तो आपका कैसे चलेगा👈

6) दो लोगों की बात सुनकर काम बंद कर देते हैं, और लड़ने लग जाते हैं जैसे करोड़ो डूब गए हो?

ये नहीं देखते..
👉🏻फर्नीचर के शोरूम वाला...
👉🏻रेस्टोरेन्ट वाला...
👉🏻कपड़े के शोरूम वाला...
👉🏻ब्यूटी पार्लर वाला..
लाखों रुपए लगाता है*
फिर भी बिज़नेस पहले दिन से शुरू नहीं होता*

वो कम से कम 2 से 3 साल अपने बिज़नेस को देते हैं बाद में वो किसी फैसले पे आते हैं
👇👇👇👇👇👇👇
वकील, डॉक्टर, कलाकार.5 से 6 साल पढ़ाई करते हैं..तब जाके सफल होते हैं..
👉👉👉👇 POSITIVE रहो👈👈

पूरे जोश के साथ काम करो धीरज रखो

सबसे महत्वपूर्ण, आप अपने आप में देखो, अपनी गलतियाँ ढूंढो,  अपने आप में सुधार लाओ, सफलता आपके कदम चूमेंगी।।✌✌✌✌✌✌
Have a Great Business in Naswiz 👍,
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Apr 22, 2019

What is Edification in MLM

*Why Edification ?*

1) First of all if you are in job, you are already doing it for your bosses. There it is mandatory, here we have to learn it.

2) Doing it for bosses will only give you increments, but doing it for the person showing the plan will give u financial freedom.

3) *It is the most important part, before your presentation as it will lead to:* 
A) *_Make your prospect to here the person showing the plan._*
B) *_Make your prospect to be focus on whosoever is showing the plan. _*
C) *_Save time of everyone because the prospect will not argue at all._*
D) *_When the prospect is focussed, the probability of closing is much more increased._*

It is a skill to learn & needs *an Attitude of Gratitude* for someone showing plan on your behalf.

*It's the heart of any business in the world..*
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Well Chyawanprash

  वैसे च्यवनप्राश में प्रतिरक्षा और सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी लाभकारी गुण मौजूद हैं। इस शक्तिशाली और ऊर्जावान मिश्रण को तैया...