Jan 24, 2019

CALLING CONVERSATION / SCRIPT

CALLING CONVERSATION / SCRIPT 

सबसे पहले तो ये सोच लें की जिसको call करने जा रहे हो , उस से कोई उधार नहीं लेने वाले हो आप बल्कि आप तो उसे एक ज़िन्दगी को बेहतर बनाने का अवसर देने वाले हो , कल को उसके घर में अगर 20 30 हज़ार जाएंगे तो वो आपको ही thanx  करने वाला है , तो बिलकुल giving mode (देने वाले mode ) में ही बात करें . 

अगर फिर भी दिक्कत आ रही है तो prospect को call करने से पहले  अपने upline से बात कर लें .

calling script  :-

सबसे पहले तो FORM पे बात करें.
F - FAMILY 
O - OCCUPATION 
R - RECREATION 
M - MONEY 

आप - और भाई कैसा है , ?? घर पे सब ठीक है??
PROSPECT  - हाँ भाई  , सब बढ़िया , तू बता  ,
आप - मैं तो भाई ज़बरदस्त हूँ  , और बता नौकरी/बिज़नस  कैसी / कैसा  चल रही/रहा है??
PROSPECT - अब ये वही DIALOGUES मारेगा  , जैसे कि - भाई बस चल रही है / कट रही है / काट रहे है / दाल रोटी चल रही है / बढ़िया चल रही है / मस्त चल रही ह / मज़य आ रहे हैं ETC .

*अब एक लाइन उसके दिमाग को खोल देगी ,  उसने जो भी कहा है उसमें एक DIALOGUE आप बोल दो *
 
जैसे कि , उसने कहा के भाई बढ़िया चल रही है , तो आप बोलो कि "ये बता ज़िन्दगी भर बढ़िया ही चलानी है या और बढ़िया भी करनी है??
या उसने कहा कि कट रही है  , तो आप बोलो "ये बता कि ज़िन्दगी भर काटनी है कि कुछ और भी करना है??"
फिर वो बोलेगा कि हाँ यार करना तो है , बता कुछ / या कुछ भी कह सकता ह कि करना तो है पर कुछ है ही नहीं , या कह सकता है कि तू बता ऐसा क्यों पुछा आज , 

तो आपने SCRIPT पढ़नी है :-

1 . देख भाई मैंने तुझे एक बहोत ही IMPORTANT चीज़ के लिए कॉल किया है , 
2   मेरा एक बहोत ही ज़बरदस्त TOURISM BASED  BUSINESS  है (*कभी भी ये न बोलें कि START        या JOIN  किया है*) 
3   जिसको मैं अपनी JOB को DISTURB किये बिना कर रहा हूँ , अभी मैं उसको EXPAND कर रहा हूँ  , और कुछ SERIOUS PARTNERS कि तलाश में हूँ. (SERIOUS बोलना ज़रूरी है )

4  तेरे से सिर्फ इतना पूछना था क्या तू OPEN MIND है अपनी JOB  कियो DISTURB किये बिना पैसा कमाने में,(OPEN MIND  USE करें , INTERESTED नहीं बोलना )

5 बढ़िया पैसा कमा सकते हैं.!

अब वो आपसे 4 सवाल कर सकता है, उनके ANSWER जो आपको बोलने हैं वो भी लिखे हुए हैं :-
 1 क्या है बता तो सही - देख भाई फ़ोन पे नहीं बता सकता , बड़ा PROJECT  है मिल के बात करते हैं !
 2 मुझे क्या करना पड़ेगा -देख भाई फ़ोन पे नहीं बता सकता , बड़ा PROJECT  है मिल के बात करते हैं !
 3 कितना INVESTMENT है??- देख भाई फ़ोन पे नहीं बता सकता , बड़ा PROJECT  है मिल के बात करते हैं  , और हाँ जब मैं मैं कर सकता हूँ कोई INVESTMENT तो तू तो आराम से कर सकता है !
 4 CHAIN MEMBER तो नहीं है????- ये क्या होता है???? अब वो बोलेगा कि वही AMWAY टाइप , तो आप बोलो कि देख भाई मुझे नहीं पता कि क्या बात कर रहा है , मेरा तो TOURISM  BASED काम है , बाकी मिलेगा तो सब DISCUSS कर लेंगे .

अब वो या तो हाँ बोलेगा या न बोलेगा या फिर आपको और FORCE करेगा कि कुछ और बताओ , 
अगर वो ज़्यादा पूछताछ कर रहा है तो आप REJECTION  दे सकते हो  , और कह सकते हो देख भाई BUSINESS कभी फ़ोन पे DISCUSS  नहीं हुआ करते , अगर पैसा कमाना चाहता हो तो बता नहीं तो कोई दिक्कत नहीं है , मैं किसी और भाई से बात कर लेता हूँ 2 - 3  PARTNERS ही चाहिए .

अब अगर वो हाँ कहता है तो उसे बोलो " भाई मैं चाहता हूँ कि तू मेरे SENIOR BUSINESS PARTNER से मिले  , भाई उनके पास TIME कि बहोत कमी होती है , अगर उन्होंने अपना TIME दे दिया तो समझ ले कि तेरी LIFE  तो SET हो जाएगी , बहोत बड़ी हस्ती हैं भाई वो , लोग हाथ मिलाने को तरसते हैं उनसे , ये समझ ले कि मेरी ज़िन्दगी बदलने में उन्ही का हाथ है , और PROJECT  तेरे को देना है कि नहीं ये उन्ही के हाथ में है , तो भाई सही से होक आइयो  , और मैं TRY करूँगा कि परसो या उस से अगले दिन मैं उनसे मिलवा दूं  , तो मैं उनसे बता कब का टाइम लूँ?? परसो या उस से अगले दिन का (आपने दो दिन पूछने हैं मिलने के लिए) "

अब वो जो भी दिन बोले उसे थोड़ी देर बाद आप अपने UPLINE से बात करके MEETING  SET कर लें .और फ़ोन रखने से पहले कुछ भी DIALOGUE  बोल  सकते हैं जैसे कि "भाई मिलते हैं कुछ बड़ा करने के लिए , या मिलते हैं परसो कुछ बड़ा करने के लिए )..

कुछ बातों का ध्यान ज़रूर रखें :-

- कभी SEMINAR  , JOIN  , START जैसे शब्दो का उपयोग  न करें .
- UPLINE कि EDIFICATION जितनी ज़्यादा होगी उतने ज़्यादा CHANCES हैं कि वो ज्वाइन करेगा.
 - पूरे CONFIDENCE  और FEELINGS के साथ बात करें .
- 2 से 3 मिनट कि ही CALL होनी चाहिए .
- MEETING का  TIME और VENUE फिक्स होना चाहिए .
- जिस दिन आपने CALL कि है तो MEETING हमेशा एक दिन के GAP में होनी चाहिए 


✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️✈️
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Jan 10, 2019

INVITATION SCRIPT FOR HOT FRIENDS

*SCRIPT FOR HOT FRIENDS*
Hot: who belive on you 100%.

You:Hello Suresh
Suresh: Hello

You:Suresh ek imp. chiz k liye call kiya hai yar
Suresh:haa bol

You:Yar maine ek naya kaam start kiya hai
Suresh:are waah

You: Yar tu mera sabse achaa dost hai to chahta hu,
to aa kar ek bar dekh maine kya kam start kiya hai,
mujhe lagta hai hum dono mil k shandar kar sakte hai.

Suresh: ha ha kyu nahi
You: to thik hai bhai,aaj sham mere ghar 7pm aa jana,
chai pe bat karte hai,project govt. approved hai,
part time me bada paise banaya ja sakta hai.

Suresh:ok mai aata hu 7baje.
You: Ok bhai to milte hai sham ko kuch bada karne k liye.Bye.

--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Jan 4, 2019

Useful URLs

MLM Best YouTube Channels

Nov 19, 2018

Need of network marketing

*Network makting  की जरूरत क्यों*???

एक बार जरूर पढ़े......और एकही वाक्य दो बार पढें.

*आप कहते है...*
*मुझेNetwork markting की जरुरत नहीं या मैं netwrking नहीं कर सकता या मैं नहीं कर पा रहा*

१. Netwrking की जरुरत आपको नहीं आपके परिवार को है।
  
२. कोई काम  तभी किया जाता है, जब उसकी जरुरत नहीं हो.
जरुरत होने पर किसी काम को करने पर तत्काल परिणाम नहीं मिलता, 
इसके लिए इसके लिए निरंतर सही  प्रयास और सही मौके की तलाश  होना जरुरी है।

३. *यदि आपके पास सोने का अंडा देनेवाली मुर्गी हो तो आप किसका बीमा करवायेंग*े।
*मुर्गी का या अंडे का..*??

४.आप अपनी कार का बीमा करवाते है ..
क्या इससे आपका परिवार सुरक्षित  रहता है?

५. कार में चार पहिये होते है फिर भी पांचवा रखना जरुरी क्यों है ??
रास्ते में सुरक्षा के लिये या फालतू खर्च?

६. *बच्चा असफल हो जाये तो दुबारा मौका मिल सकता है, पर पिताजी असफल हो जाये तो बच्चों का भविष्य ख़राब हो सकता ह*ै।

७.Networking business आपकी और आपके परिवार की पीढ़ी दर पीढ़ी भविष्य तय करता है। कुछ ज्यादा प्रयास करने होंगे। कुछ ज्यादा कदम चलने होंगे।

८. Networking busyness  करते समय होने वाले challange  देखने से ज्यादा जरुरी सफलता की स्थिति में मिलने वाली राशि, मान सम्मान और आर्थिक आजादी को देखना चाहिये।

९. *क्या आपको मालुम है कि आपका जीवन आपके परिवार के लिये कितना अमूल्य व आवश्यक है? आप ही बच्चों की शिक्षा तथा भविष्य  का प्रबंध करेंगे*।
जरा गौर करे-

१०. *जब आप एक महीने के लिए घर से बाहर जाते है तो क्या क्या व्यवस्था करके जाते है*?

११. जब भीड़ में 
आपका बच्चा आपसे बिछड़ जाता है 
तो उसे कितनी परेशानी तथा दर्द होता है ?

१२. *आपके बाहर जाने पर कितने दिनों तक रिश्तेदार आपके परिवार की मदद कर सकते है*?

१३. *यदि आप अपने पूरी क्षमता के साथ 8 ऑवर की व्यवसाय या जॉब करके भी अपने आपको, अपनी फॅमिली को संतुष्ट नहीं कर पाते तो आपको इस व्यवसाय की सख्त जरुरत है।* 
१४. एक बार आधी रत को उठ कर अपने परिवार के सदस्यों को सोते हुए देखे वो सिर्फ आपके कारण निश्चिन्त भाव से सो रहे होते है तो क्या आपने उनके लिए कुछ ऐसा काम कर रहे जो उनको हमेशा सुकून दे सके।


*ु यहाँ आपके परिवार की सुरक्षा, सपनो को नए आयाम दिए जाते है*
 *फिर भी आप कह रहे है*
*आपको Network marketing की आवश्यकता नहीं*।

१५. एकबार अपना बेटा या बीबी या माँ बाप बनकर विचार कीजिये की वो आपको किस रूप में देखना चाहते है।


१७. निर्णय आपका है....

क्योंकि परिवार भी आपका है.
आपका केवल प्रतिदिन 2-3 घंटे, 1-2 साल आपके और आपके परिवार में 'U' टर्न ला सकता है। 

मेरा काम आपको netwtking के बारे में बताना है.
Netwrking करना या न आपकी अपनी सोच....... 


--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Nov 6, 2018

Points to remember while showing plan


Invitation for plan
-invitation is different for different people, do not
use same script for everyone
-never invite in requesting mode
-be super confident and enthusiastic while inviting
-give 2 dates for meeting
-if you stuck in invite somewhere ask upline
-never tell company name or product nameWhile fixing meeting
-Take sufficient time,
-ask for minimum 2 hours
-Do proper edification
-edify your upline
-be truthful
-never do over edification
-tell about your upline


Meeting Tips
-Never show plan at prospect home/office
-proper introduction is must
-place should peaceful
-no disturbance occur
-silent phones
-distributor also must see the plan seriouslyMeeting Tips- part 2
- Never interrupt to your upline in plan
- try to learn how to show the plan
-Plan should be duplicable
-No tea or snacks in plan
-plan should be interactive
-do not show plan is prospect is not serious or he/she do not have sufficient time, do mind opening and leave him for next meeting
-dress well
-Try to investigate if prospect joined any MLM before
-build relationship before giving plan



Closing
- Bring LIST with minimum 150 names
- Do not shy to ask for payment
- give trust and be confident
- think as giver not taker
- fill signup form for follow up & for your record
- Listen voice 29 for objection handling
- don’t show plan if you can’t do follow up in 48 hours
- keep some filled forms and some payment cheques


General Closing Objections
- Mai soch ke bataunga
- Mai to jud jaunga, mere se 2 kaise judenge
- Product mere kaam ke nahi hai
- Product mahange hai
- Mai dusro ko convince nahi kar sakta
- mere pass time nahi hai
- mere pass paisa nahi hai
- company bhaag jati hai

Well Chyawanprash

  वैसे च्यवनप्राश में प्रतिरक्षा और सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी लाभकारी गुण मौजूद हैं। इस शक्तिशाली और ऊर्जावान मिश्रण को तैया...