Apr 12, 2023

Well Flax Oil अलसी बीज यानी फ्लैक्स सीड

CODE: HL2004
DP: 560.00
BV: 336.00  PV: 12.44
Net Content: 90 Unit


 अलसी बीज यानी फ्लैक्स सीड, हिंदी में कई स्वास्थ्य लाभ हैं। यह एक प्रकार का सुपरफूड है जो अमेरिकी लिनसीड नाम से भी जाना जाता है। निम्नलिखित हैं फ्लैक्स सीड के हिंदी में फायदे:


हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा दें: फ्लैक्स सीड में विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और फाइबर होते हैं जो हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और हृदय संबंधी समस्याओं को कम कर सकते हैं।


पाचन तंत्र को सुधारें: फ्लैक्स सीड में मौजूद बायोदिन, फाइबर और प्रोबायोटिक्स पाचन तंत्र को सुधार सकते हैं, कब्ज को कम कर सकते हैं और पेट स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।


शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएँ: फ्लैक्स सीड में मौजूद विटामिन सी, विटामिन बी6, विटामिन बी1, विटामिन बी3 और विटामिन बी5 जैसे पोषक तत्व होते हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं 

Well Garlic Pearls लहसुन में कई स्वास्थ्य लाभ

Code: HL2005   Shade Name: Well Garlic Pearls (Pack Of 100 Soft Gels) (New MRP)
DP: 335.00   BV: 167.50   PV: 6.20
Net Content:  100 Unit


यह एक प्रकार का सब्जी होता है जिसमें सुलफर युक्त यौगिक अलिसिन होता है, जो इसके गुणों की मुख्य वजह है। निम्नलिखित हैं गार्लिक के हिंदी में फायदे:

पाचन तंत्र को सुधारें: गार्लिक पाचन तंत्र को मजबूत बनाकर पाचन शक्ति को बढ़ाता है, पेट संबंधी समस्याओं को कम करता है और एसिडिटी को नियंत्रित करता है।

रक्तचाप को नियंत्रित करें: गार्लिक में मौजूद एलीसीन रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

प्राकृतिक एंटीबाक्टीरियल गुण: गार्लिक एंटीबाक्टीरियल गुण होते हैं जो संक्रमण से लड़ने में सहायता कर सकते हैं, जैसे कि सामान्य सर्दी और कफ से बचाव में।

शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएँ: गार्लिक में विटामिन सी, विटामिन बी6, विटामिन बी1, विटामिन बी3 और विटामिन बी5 जैसे पोषक तत्व होते हैं 

Mar 19, 2023

About Brij Bhushan Sharma



Modicare MCA No. 75002244

Contact No. +91 9312794403 (Whatsapp and calling)

City: Delhi NCR

Profession: Software Engineer / doing part time Modicare

Car Achiever

Rank: Platinum Director



How to do shopping online from Modicare website

(1) go to website https://www.modicare.com/

(2) click on login as consultant 



click on 3 line icon on upper left area than go to orders>>billing


click on Graphical
check shipping address

select delivery mode Courier

select WH/MSC to your nearest city area


click on next button on top right


select category
click on next
click next and click on your name to expand window ,select your free gift offer

click next

next




Finish :) 

for safety and to avoid any loss ask your upline or senior to do your first shopping

Oct 17, 2022

Modicare Oct 2022 all offers

👉 Buy any 2 Nail Lacquer at Rs. 99 each 👉 Repurchase Program 👉 Buy 20-38 units of Active 80 GOLD 500ml and Get 2 set of Active 80 GOLD 500ml For DP Rs. 1 each 👉 Buy 39 units & above of Active 80 GOLD 500ml and Get 6 set of Active 80 GOLD 500ml for DP Rs. 1 each 👉 Buy 6 units of Active-80 5 ltr. and Get 1 Unit of Active-80 5 ltr For DP Rs. 1 👉 Buy 1 Enviroglobe(1N) and get 1 Envirochip for Dp Rs. 1 👉 Buy 20-38 units of Active-80(3x100ml) and Get 2 set of Active-80(3x100ml) For DP Rs. 1 each 👉 Buy 39 units & above of Active-80(3x100ml) and Get 6 set of Active-80(3x100ml) for DP Rs. 1 each 👉 Buy 10-19 units of Active-80 500ml and Get 1 set of Active-80 500ml For DP Rs. 1 👉 Buy 20-38 units of Active-80 500ml and Get 2 set of Active-80 500ml For DP Rs. 1 each 👉 Buy 39 units & above of Active-80 500ml and Get 6 set of Active-80 500ml for DP Rs. 1 each 👉 Buy 10-19 units of Active 80 GOLD 500ml and Get 1 set of Active 80 GOLD 500ml For DP Rs. 1 👉 Buy any Sparkle Vanity Pouch at DP Rs. 275/- each 👉 Buy any Sparkle Addict Pouch at DP Rs 175/- each 👉 Buy 4 Envirochip (1N) Get 1 Envirochip (1N) @ DP Rs. 1 👉 Buy 10-19 units of Active-80(3x100ml) and Get 1 set of Active-80(3x100ml) for DP Rs. 1 👉 New Joinee Envirochip Special Promotion 👉 Buy 2 Crystal Nail Filer & get an Essensual Foot Cream 100ml 👉 Well Sports Special Launch Promotion 👉 Special Clearance Promotion- Oct 2022 👉 Buy UC PRODS at DP Rs 1599 and GET a Well Cardio Active 60 tabs 👉 Soul Flavours Just Heat To Eat Special Promotion - Oct 2022 👉 Buy 1 UC Pro White Lotion & get 1 at Rs 1 👉 IDOL PENDANT CLEARANCE SALE 👉 Buy UC PRODS worth DP Rs. 1599 & GET a Starry Eye Kajal & a Lip Balm for Rs. 1 👉 Buy 2 Lip Balms for Rs 149 each 👉 Buy any 2 Pro White Skin Care & get a Schloka Moroccan Argan oil Cleanser for Rs. 1 👉 Buy 1 unit of Modicare Cuckoo Air Purifier and Get 1 Enviroglobe (Silver/Rosegold) (1N) @ DP Rs. 1/- 👉 Buy UC PRODS worth DP Rs.1599/- GET  an Instante Tea Tree Oil at Rs 1 👉 Buy any 2 Sindoor at 75 each 👉 Buy a BB Cream and UV fairness Pressed Powder and get a Neem and Gotukula FW for Rs. 1 only

Aug 24, 2022

हथौड़ा नहीं, चाबी बनना है

------ हथौड़ा नहीं, चाबी बनना है ------ किसी गांव में एक ताले की दुकान थी। तालेवाला रोजाना अनेकों ताले तोड़ा करता और अनेकों चाबियां भी बनाया करता था। तालेवाले की दुकान में एक बच्चा भी रोज काम सीखने आया करता था। वो बच्चा रोज देखा करता था कि एक छोटी सी चाबी इतने मजबूत ताले को भी कितनी आसानी से खोल देती है। एक दिन बच्चे ने तालेवाले से पूछा- काका, हथौड़ा ज्यादा शक्तिशाली है, हथौड़े के अंदर लोहा भी ज्यादा है और आकार में भी यह चाबी से बड़ा है, लेकिन फिर भी हथौड़े से ताला तोड़ने में बहुत समय लगता है, और इतनी छोटी सी चाबी बड़ी ही आसानी से इस मजबूत ताले को कैसे खोल देती है? तालेवाले ने मुस्कुराकर बच्चे से कहा- बेटा, हथौड़े से तुम ताले पर ऊपर से प्रहार करते हो और उसे तोड़ने की कोशिश करते हो, लेकिन चाबी ताले के अंदर तक जाती है, उसके अंतर्मन को छूती है और उसके अंदर घूमकर ताले के अंतर्मन को बिना चोट किए स्पर्श करती है और फिर ताला आराम से खुल जाया करता है। ------ तात्पर्य ------ वाह! कितनी गूढ़ बात कही है। इसी प्रकार हम चाहे कितने भी शक्तिशाली क्यों ना हों या ताकतवर क्यों ना हों, लेकिन जब तक हम लोगों के दिल में नहीं उतरेंगे, उनके अंतर्मन को नहीं छुएंगे, तब तक कोई भी हमारी इज्जत नहीं करेगा और हमारी कोई परवाह नहीं करेगा। जिस प्रकार हथौड़े के प्रहार से ताला खुलता नहीं बल्कि टूट जाता है, ठीक वैसे ही अगर हम शक्ति के बल पर कुछ काम करना चाहते हैं, तो हम हर बार नाकाम और असमर्थ रहेंगे, क्योंकि शक्ति के द्वारा हम लोगों के दिलों को कभी भी नहीं छू सकते

कौन लोग मोदीकेयर छोड़ते है By Dr. Surekha Bhargava

कौन लोग मोदीकेयर छोड़ते है ? व हमें कैसे react करना चाहिये मोदीकेयर छोड़ने वालों का level से कोई मतलब नहीं है, income से भी कोई मतलब नहीं है । हर तरह के लोग आपको मोदीकेयर छोड़ते दिखेंगे । हर कम्पनी के लोग इधर से उधर आते रहते हैं जाते रहते हैं । हमारा ध्यान जब हमारे business से हटता है या हम हमारी कम्पनी पर भरोसा कम रखते हैं तब ही किसी leader के जाने का हमें नुक़सान होता है नहीं तो कोई भी जाए परे हमें क्या फ़र्क़ पड़ता है। यहाँ तक की मेरा तो कोई downline भी छोड़ कर जाता है तो जैसे ही उसने अपना मोदीकेयर dream मारा मेरे लिये उसकी सारी ज़िम्मेदारी मैं ख़त्म कर देती हूँ और अपना action level उसके network में बढ़ा देती हूँ। जो जाने वाला व्यक्ति होता है वो बड़े समय से ग़लत कर रहा होता है और उसके साथ के सही लोग हमारे साथ टिक जाते हैं और पहले से भी ज़्यादा growth उस network की हो जाती है . आगे जाकर हम उस व्यक्ति का धन्यवाद करते हैं जो आया ही हमें कुछ अच्छे लोगों से मिलाने के लिये था। अपनी मोदीकेयर journey में मैंने सैकड़ों लोगों को मोदीकेयर छोड़ते देखा है। बस मैंने एक पल के लिये आँखें बन्द कर के उनके लिये मौन रखा और फिर अपने काम में लग गई । Facebook से block कर देती हूँ Mobile पर block कर देती हूँ कोई post उनका दिख भी जाए तो open नहीं करती। लोगों की क़िस्मत हम नहीं बदल सकते । उनकी क़िस्मत उनके हाथ , हमारी क़िस्मत हमारे हाथ … जाने वाले लोगों के कुछ लक्षण :- 1. ये business लगातार action का business है तब तक जब तक आपके सपनों को पूरा करने वाला strong network आप तैयार नहीं कर लेते । सपने बड़े पर वक्त से पहले action छोटे कर देने वाले लोग frustration में आ जाते हैं । आख़िर कार उन्हें लगता है उनकी कम्पनी से उनके सपने पूरे नहीं हो सकते और फिर जब आप अपनी ही नाव में छेद कर लेते हो तो कभी न कभी डूब ही जाते हो 2. जो लोग लगातार complain mode में रहते हैं वो खुद ही गड्डा खोदकर उसे भरते रहते हैं व कभी positive environment नहीं बना पाते व कभी न कभी कोई ना कोई शिकायत उनके सपने से बड़ी हो जाती है व ग़लत action ले लेते हैं 3. Upline को de edify करने वाले लोग, अपलाइन से professional अच्छे relation नहीं maintain करने वाले लोग भी अनाथ जैसा ही महसूस करते हैं व इस बहलाने में कि अगली कम्पनी में उन्हें बेहतर Upline मिलेगा वे कम्पनी छोड़ जाते हैं । ऐसे ज़्यादातर लोग आदतन जल्दी ही अपने नए Upline से भी शिकायतें ही रखने लगते हैं व उनका कोई कुछ कर नहीं सकता 4. जो लोग management की इज़्ज़त नहीं करते हैं या ज़्यादा ही उनके ही भरोसे network बनाना चाहते हैं। उनका time constructively use नहीं करते या अपने काम से काम नहीं रखते हैं वो लोग भी ख़तरे में होते हैं 5. जो लोग cross lines में ज़्यादा उठते बैठते है। अपने Upline से भी ज़्यादा cross lines की सुनते हैं उनके negative हो जाने का ख़तरा हमेशा बना रहता है 6. जो लोग cardinal rules नहीं follow करते हैं उनका तो भगवान ही मालिक है 7. जो लोग basic नहीं करते या network management में ही लगे रहते हैं उनका enthusiasm ख़त्म हो जाता है फिर वो लोग दुखी रहने लगते हैं और फिर ख़तरा सिर पर मंडराने लगता है 8. जो लोग system follow नहीं करते , events को अच्छे से build नहीं करते, बड़ी मेहनत करते हैं पर power of multiplication को use नहीं कर पाते, अकेले करते करते थक जाते हैं व business छोड़ जाते हैं 9. कई बार leader सब कुछ अच्छा चलने पर भी किसी लालच में आ कर बिक जाता है व अपनी integrity की व अपने downlines के भविष्य की चिन्ता किये बिना छोड़ने का फ़ैसला पहले करता है व अपनी कम्पनी में कमियाँ बाद में निकालता है। उसे अपने बिकने के कारण की सफ़ाई में कुछ ना कुछ तो बुराइयाँ करनी ही होती हैं। वो भूल जाता है आज जो रोटी खाई है वो मोदीकेयर की है, जिस कार में बैठकर लोगों के मोदीकेयर सपने को तोड़ने की कोशिश कर रहा है वो मोदीकेयर की है, यहाँ तक की उसकी जो पहचान है वो भी मोदीकेयर से ही है पर लालच इन्सान को अन्धा बना देता है व सबसे बड़ा नुक़सान वह व्यक्ति खुद का करता है। फिर बिकने के बाद अपने targets पूरे करने के लिये गन्दगी की दलदल में फँसता चला जाता है । 10. कुछ लोग बस हमेशा confused रहते हैं और trust व belief को strong करने के काम को seriously नहीं लेते इसलिये भी इधर से उधर भटकते रहते हैं 11. कुछ लोग अपने काम की speed को बहुत ही slow रखते हैं व कई सालों तक मेहनत तो करते हैं पर momentum नहीं create कर पाते । ऐसे लोगों के लिये हमारा भी दिल धड़कता है व हम मदद करते हैं कि बस वो गति पकड़ ले 12. कुछ लोग किसी short cut या easy money के चक्कर में पड़ जाते हैं वो ये नहीं जानते plan 2 line का हो या 10 line का 50 हज़ार रूपया महीना कमाने के लिये आपकी टीम में पचास active लोग तो आपको तैयार करने ही होंगे। 5 lakh कमाने के लिये 500 active लोग सही structure में active होने ही चाहिये। network marketing जुआ नहीं है एक process है व इससे भागा नहीं जा सकता । इसके लिये अच्छा profile, अच्छे products, अच्छा system व अच्छा माहोल ही काम आयेगा। कहीं भी जाओगे मेहनत तो करनी ही होगी। खुद को धोका कब तक दोगे। Network marketing अपने आप में short cut है, अब इसमें भी short cut तलाशने वाले history हो जाते हैं । नई कम्पनी में इस सब की तलाश तो खुद को दिया जाने वाला सबसे बड़ा धोका होता है। अरे कम्पनी अगले साल तक टिक पाएगी का ही भरोसा नहीं होता तो ये सब मिलने की उम्मीद में मोदीकेयर जैसी कम्पनी को छोड़ कर जाना ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती है 13. जो लोग अपनी कम्पनी पर भरोसा नहीं रखते व हर छोटे बजे बदलाव के साथ खुद को upgrade करने की बजाय बस कहीं past में ही अटक जाते हैं वो भी अपने सुनहरे भविष्य में नहीं पहुँच पाते 14. Ego व ग़ुस्से को control नहीं करने वाले लोग व patience नहीं सीखने वाले लोग भी इस business में नहीं टिक पाते हैं । सफलता आपको बड़ा करने से पहले आपके बड़प्पन की परीक्षा ज़रूर लेती है। तो अब हमें क्या करना है 1. समझदार बनना है । उपर जी गई बातों का ध्यान रखना है 2. जो चला गया वो कभी हमारा था ही नहीं। जो हमारा है वो लौट कर आएगा 3. उनसे झगड़ना नहीं है। एक कहावत है कि सुअर से झगड़ा करोगे तो दोनों गन्दे होंगे और सुअर को मज़ा आयेगा। 4. ऐसी खबरों पर ज़्यादा बात नहीं करनी है , gossip में नहीं लगना है , 5. सारा focus अपनी व अपनी टीम की सफलता पर लगा देना है 6. हमें जाने वाला नहीं, लाने वाला बनना है 7. Social media पर अपनी कम्पनी के Ora को build करना है 8. हम से ज़्यादा सफलता किसी के पास नहीं है । आओ एक दिन Modicare FB Success carnival करते हैं । एक दिन एक समय पर 5000 लोग अपनी 3 minute मोदीकेयर success story दुनिया को सुनाते है। 9. एक film में एक dialog है कि अगर सारे हिन्दुस्तानी पाकिस्तान की तरफ़ मुँह करके हल्के भी हो जाएँ तो पाकिस्तान बह जायेगा। ऐसा ही बस इन fly by night कम्पनियों का हाल है । ज़रूरत है कि हम अपना डंका बजाएँ और दुनिया को ज़ोर आवाज़ में बताएँ कि हम से अच्छा ना कोई था, ना कोई है और ना ही होगा तो बोलो क्या आप सब FB Modicare Success Carnival के लिये तैयार हो ? Are you Ready ??? Dr. Surekha Bhargava

Well Chyawanprash

  वैसे च्यवनप्राश में प्रतिरक्षा और सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी लाभकारी गुण मौजूद हैं। इस शक्तिशाली और ऊर्जावान मिश्रण को तैया...