Sep 24, 2021
Modicare की पूरी जानकारी
Modicare की पूरी जानकारी | Company Profile, Products..
आज की इस पोस्ट में आपको हम MODICARE MLM बिज़नेस प्लान के बारे में बतायंगे।
Modicare भारत की एक प्रसिद्ध डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसे शुरू हुए 25 वर्ष हो चुके है।
modicare-business plan
इस लेख में आपको निम्न बिन्दुओं पर जानकारी मिलेंगी।
Modicare Company Profile
Modicare Business Plan
Modicare Income Plan
Modicare Products Review
Modicare Kya Hai?
Modicare एक भारतीय MLM कंपनी है, जो हेल्थ, FMCG एग्री और ब्यूटी से जुड़े प्रॉडक्ट बेचती है।
Modicare की शुरुवात 1996 में हुई थी और इसका हेड ऑफिस देश की राजधानी दिल्ली में है, Modicare के संस्थापक समीर जी मोदी है।
Modicare दिल्ली से MCA के अंतगर्त रजिस्टर है और लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है। Modicare, IDSA Member list में भी शामिल है।
MLM कंपनी होने के कारण कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म, उम्र या लिंग का Modicare से बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है।
Modicare में डायरेक्ट सेलर को Consultant कहा जाता है।
अब हम इसके बिजनेस प्लान को समझते है।
Modicare Business Plan
Modicare एक MLM कंपनी है, इसलिए इसमें आपको मुख्यत 2 काम करने होते है।
1. प्रॉडक्ट खरीद,
3. अपने लोगों को इसके प्रोडक्ट की गुणवत्ता और खरीदी से होने वाले मुनाफों के बारे में जानकारी देकर उनको भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करना।
Modicare में आपको पहले कंपनी के प्रॉडक्ट को खरीदना होगा और उनकी गुणवत्ता अपने आसपास के अन्य उपभोक्ताओं को प्रचारित करना है।
नेटवर्क मार्केटिंग में आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो को कंपनी से आपकी डाउनलाइन में जोड़ना होता है, जिससे जब भी आपकी डाउनलाइन में प्रॉडक्ट खरीद होगी, उससे कुछ प्रतिशत मुनाफा आपका भी होगा।
ध्यान रखें, आपको पैसा डाउनलाइन में सिर्फ लोगों को जोड़ने पर नहीं मिलेगा, बल्कि डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट खरीद पर कमीशन निकलता है। इसलिए डाउनलाइन में ऐसे लोगो को जोड़े, जो नियमित कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदे।
रिक्रूटमेंट से पेसिव इनकम की संभावना बढ़ती है। क्योकि जब आपकी डाउनलाइन की डाउनलाइन में भी प्रॉडक्ट खरीद होगी, तो उसको कमीशन भी आपको मिलेगा।
Modicare से कैसे ज़ुड़े।
Modicare से जुड़ने के लिए आप किसी भी Modicare Conusltant (डायरेक्ट सेलर) की मदद ले सकते है। जिससे आपको बतौर स्पॉन्सर उनसे मदद मिलती रहेगी।
Modicare Income Plan
अब हम Modicare इनकम प्लान को समझते है। जिसमें हम जानेंगे, कि Modicare कितने प्रकार की इनकम प्रदान करती है व उनको प्राप्त करने की शर्तें क्या है?
Modicare PV BV Meaning
इनकम प्लान समझने से पहले हमें Modicare कंपनी के कुछ मुख्य पहलू के बारे में समझना जरूरी है, जिसका नाम BV व PV है।
तो चलिए समझते है, कि Modicare कंपनी में PV व BV का क्या अर्थ है और Modicare कंपनी में इसका क्या उपयोग है?
Modicare मे BV और PV की बहुत अहम भूमिका है, इस कंपनी में BV की फुलफॉर्म Business Volume है और PV का फुलफॉर्म Point Value है।
Modicare मे BV और PV दो मुद्रा यूनिट हैं।
Modicare में 1 PV = 27 BV के बराबर होती है।
Modicare के हर प्रॉडक्ट पर निश्चित PV और BV तय होती है, जो प्रॉडक्ट खरीदने पर मिलती है।
Modicare मे PV डायरेक्ट सेलर की लेवल निकालने में सहायक होती है और BV का उपयोग आपके द्वारा कमाए जाने वाली राशि को रुपये में तब्दील करने के किया जाता है।
तो अब समझते है, कि Modicare कंपनी आपको कितने प्रकार की इनकम प्रदान करती है।
Types of Income in Modicare
Modicare कंपनी 10 प्रकार की इनकम प्रदान करने का वादा है जो कि निम्नलिखित है।
Saving On Consumption (10 to 20%)
Retail Profit (20%)
Accumulative Performance Bonus (7% – 16%)
Director Bonus (4%)
Team Builder Bonus (14%)
Leadership Productivity Bonus (15%)
Dream Travel Fund (3%)
Dream Vehicle Fund (5%)
Dream House Fund (3%)
Atoot Bandhan Bonus (2%)
ध्यान रखें, शुरू में आपको सारी इनकम नहीं मिलने वाली है।
हर एक इनकम पाने के लिए कुछ शर्ते और लेवल है, जिन्हें पार करने के बाद ही आपको वह इनकम मिलेगी।
1. Saving On Consumption
Modicare कंपनी जो आपको पहली प्रकार की इनकम प्रदान करती है, उसका नाम Saving On Consumption है यानि “उपयोग पर बचत“।
अगर कोई Consultant जब Modicare से प्रॉडक्ट लेता है, तो उसे प्रॉडक्ट MRP से कम कीमत यानि DP (Distributor Price) पर मिलते है।
इससे Modicare डायरेक्ट सेलर की बचत होती है, जिसे Modicare ने एक इनकम के रूप में दिखाया है।
इसे रीटेल प्रॉफ़िट भी कहते है, जो Modicare की दूसरी इनकम है।
2. Retail Profit
Modicare कंपनी जो आपको दूसरी प्रकार की इनकम प्रदान करती है, उसका नाम रिटेल प्रॉफिट है।
इस इनकम के अनुसार आप Modicare कंपनी के प्रॉडक्ट MRP रेट पर बेच कर कुछ प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Modicare कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर को प्रॉडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस (DP) में देता है, जो प्रॉडक्ट MRP से कम होती है।
Retail Profit = MRP - DP यह रीटेल प्रॉफ़िट और Saving On Consumption एक ही चीज़ है।
अगर कोई Modicare के प्रॉडक्ट खरीदकर आगे बेचता है, तो उसे रीटेल प्रॉफ़िट कहते है और खुद ही उपयोग करता है, तो उसे Saving On Consumption कहा जाता है।
3. Performance Bonus
Modicare कंपनी जो आपको तीसरी इनकम का नाम Performance Bonus है।
इस इनकम के अनुसार कंपनी आपको अपने टोटल BV टर्नओवर में से 7 से 16% तक प्रदान करती है, लेकिन इस इनकम को समझने से पहले हमें Modicare कंपनी के लेवल चार्ट को समझना बेहद जरूरी है। जो कि निम्न है,
ऊपर दिए गए चार्ट के द्वारा आप समझ सकते हैं, कि कितने BV व PV करने पर कंपनी आपको कितने प्रतिशत इनकम मिलती है।
इसे हम एक उदाहरण से समझते है, जैसा कि आपने Modicare से हजार रुपए के प्रॉडक्ट लिए, उससे Modicare आपको 18 PV व 486 BV (18×27) प्रदान करती है और जैसा, कि आप चार्ट में देख सकते है, कि 1 से लेकर 300 PV तक Consultant लेवल मिलता है और परफॉर्मेंस बोनस 7 प्रतिशत होता है।
जैसा, कि मै आपको ऊपर लेख पर बता चुका हूँ, कि पैसा निकालने के लिए हम BV का प्रयोग करते है। हजार रुपए का प्रॉडक्ट खरीदने पर 486 BV मिलती है, जिसका 7 प्रतिशत के हिसाब से Modicare कंपनी द्वारा ₹ 34 का परफॉर्मेंस बोनस आपको प्रदान किया जाएगा।
ऐसे ही आप PV और BV के अनुसार सभी लेवल और उनपर मिलने वाला परफॉर्मेंस बोनस निकाल सकते है।
4. Director Bonus
डायरेक्टर बोनस को पाने के लिए एक शर्त है। इस इनकम के लिए Director लेवल पर होना अनिवार्य है।
Modicare-Director-Bonus-Income
डायरेक्टर लेवल पर आने के लिए आपको स्वयं की 26 PV और आपको अपने डायरेक्ट डाउनलाइन ग्रुप से 1250 PV का बिजनेस करना अनिवार्य होता है।
Modicare में Director Bonus निकालने के लिए एक फार्मूला है, जो कि निम्नलिखित है,
Director Bonus = कंपनी की कुल मासिक PV का 4% ÷ मौजूदा महीने में सबके द्वारा DB पॉइंट एकत्रित
ध्यान रखें,
इसमें कंपनी खुद डायरेक्ट सेलर के बिज़नेस प्रदर्शन अनुसार हर महीने DB पॉइंट देती है, जो बदलते रहते है।
यह इनकम हासिल DB पॉइंट और खुदकी व डाउनलाइन की कुल PV पर निर्भर रहती है।
5. Team Builder Bonus
Modicare कंपनी पाँचवी प्रकार की इनकम प्रदान करती है, वह Team Builder Bonus है।
इस इनकम के अनुसार कंपनी आपको अपने टोटल BV टर्नओवर में से 14% प्रदान करती है।
इस इनकम को पाने के लिए Senior Director (SD) लेवल पर होना अनिवार्य है।
यह इनकम उन सभी डायरेक्टर में बांट दी जाती है, जो इस इनकम के लिए योग्य होते है।
यह इनकम डाउनलाइन की 9 जनरेशन तक दी जाएगी। यह PV (पॉइंट्स सिस्टम) पर आधारित होती है, जिसे हम टीम बिल्डर बोनस प्वाइंट (TBB) कहेंगे।
इसके आगे की भी सभी इनकम में अलग-अलग पॉइंट का उपयोग होता है।
जो भी Consultant नीचे चार्ट में बताए लेवल को पा लेता है, उसे कंपनी के कुल पॉइंट के अनुसार ही बोनस प्वाइंट दिए जाते हैं।
modicare-team-builder-bonus
Modicare कंपनी में Team Builder Bonus निकालने के लिए एक फार्मूला है, जो कि निम्नलिखित है।
Team Builder Bonus = कंपनी की कुल मासिक PV का 14% ÷ मौजूदा महीने में सबके द्वारा TBB पॉइंट एकत्रित
6. Leadership Productivity Bonus
अगली इनकम को Leadership productivity Bonus के नाम से जाना जाता है।
इस इनकम के रूप में Modicare कंपनी अपने कुल PV में से 15 प्रतिशत का बोनस प्रदान करती है।
इस इनकम को पाने के लिए कुछ शर्तें है, जो कि निम्नलिखित है
इस इनकम के लिए Senior Director लेवल या उसके ऊपर लेवल पर होना अनिवार्य है। इसके अलावा अपने किसी एक डायरेक्ट लेग (डाउनलाइन) में 3600 PV का टर्नओवर करना अनिवार्य है।
इसमें डायरेक्ट सेलर के प्रदर्शन अनुसार हर महीने LPB (Leadership Productivity Bonus) पॉइंट दिये जाते है। LPB पोइंट वितरण को आप नीचे दिये टेबल से समझ सकते है।
Modicare-LEADERSHIP-PRODUCTIVITY-BONUS
Modicare कंपनी में Leadership Productivity Bonus निकालने के लिए निम्न फॉर्मूला का उपयोग होता है।
Leadership Bonus = कंपनी की कुल मासिक PV का 15% ÷ मौजूदा महीने में सबके द्वारा LPB पॉइंट एकत्रित
7. Dream Travel Bonus
अगली इनकम Dream Travel Bonus है।
इस इनकम के रूप में Modicare कंपनी अपने PV में से 5 प्रतिशत इस बोनस के रूप में प्रदान करती है।
इस इनकम को पाने के लिए कुछ शर्तें है, जो कि निम्नलिखित हैं
इसके लिए Senior Director लेवल या उससे ऊपर के लेवल पर होना अनिवार्य है।
इस इनकम के लिए Team Builder Bonus प्राप्त व योग्य डायरेक्टर होना अनिवार्य है।
Modicare कंपनी में DTB पॉइंट निकालने के निम्न फॉर्मूला का उपयोग किया जाता है।
DTB Point Value = कंपनी की कुल मासिक PV का 3% ÷ मौजूदा एक महीने में 5 जनरेशन से एकत्रित TBB पॉइंट
इन DTB पॉइंट को एकत्रित किया जाता है और जब कंपनी यात्रा (ट्रिप) जारी करती है, तब इनका उपयोग होता है। यह ट्रिप में न्यूनतम DTB पॉइंट की जरूरत होती है, जो कंपनी खुद निर्धारित करती है।
8. Dream Vehicle Bonus
इस इनकम के रूप में Modicare कंपनी अपने कुल PV में से 3 प्रतिशत का बोनस प्रदान करती है।
इस इनकम को पाने के लिए कुछ शर्तें है, जो कि निम्नलिखित है
इस इनकम के लिए Modicare में Senior Executive Director लेवल या उससे ऊपर के लेवल पर होना अनिवार्य है।
इस इनकम के लिए Senior Executive Director लेवल या उससे ऊपर के लेवल को लगातार 3 महीने तक बनाए रखना पडता है।
इस इनकम के लिए Team Builder Bonus प्राप्त व योग्य डायरेक्टर होना अनिवार्य है।
Modicare कंपनी में Dream Vehicle Bonus निकालने के लिए निम्न फॉर्मूला उपयोग करती है।
DVB Point Value = कंपनी की कुल मासिक PV का 3% ÷ मौजूदा एक महीने में एकत्रित TBB पॉइंट
इस इनकम से मिलने वाले पैसे से बाइक या कार लेना जरूरी है और बाइक कम से कम 50,000 रुपये की खरीदनी होगी।
यह इनकम हर महीने 1 लाख से ज़्यादा किसी भी लीडर को नहीं मिलेगी।
9. Dream House Bonus
Modicare की 9वी इनकम को Dream House Bonus के नाम से जाना जाता है।
इस इनकम के रूप में Modicare कंपनी अपने कुल PV में से 3 प्रतिशत का बोनस प्रदान करती है।
इस इनकम को पाने के लिए कुछ शर्तें हैं, जो कि निम्नलिखित है
इसके लिए Qualified Presidential Director लेवल या उससे ऊपर के लेवल पर होना अनिवार्य है।
इसके साथ-साथ Presidential Director लेवल या उससे ऊपर के लेवल को लगातार 3 महीने तक बनाए रखना पड़ता है।
इस इनकम के लिए Team Builder Bonus प्राप्त व योग्य डायरेक्टर होना अनिवार्य है।
Modicare कंपनी Dream House Bonus निकालने के लिए इस फॉर्मूला का उपयोग करती है।
DHB Point Value = कंपनी की कुल मासिक PV का 3% ÷ मौजूदा एक महीने में एकत्रित TBB पॉइंट
ध्यान रखें Dream House Bonus इनकम हर महीने 1,20,000 से ज़्यादा की नही मिलती है।
10. Atoot Bandhan Bonus
Modicare कंपनी जो आपको दसवीं प्रकार की इनकम देती है, उसे Modicare में अटूट बंधन बोनस के नाम से जाना जाता है। जिसे Modicare ने हाल ही में अपने प्लान में डाला है।
इस इनकम के रूप में Modicare अपने कुल PV में से 2 प्रतिशत का बोनस प्रदान करती है।
इस इनकम को पाने के लिए कुछ शर्तें निम्नलिखित है,
इस इनकम के लिए आपको Crown Diamond Director लेवल याउसके ऊपर लेवल पर होना अनिवार्य है।
डायरेक्ट सेलर का यहाँ Team Builder Bonus योग्य होना भी अनिवार्य है।
अटूट बंधन बोनस की गणना में निम्न फॉर्मूला उपयोग किया जाता है।
ABB Point Value = कंपनी की कुल मासिक PV का 2% ÷ मौजूदा एक महीने में एकत्रित TBB पॉइंट
Modicare Products
Modicare की प्रॉडक्ट लिस्ट बहुत लंबी है।
जिसमे हेल्थ, फ़ूड, बीयूटी, हाउसहोल्ड, ज्वेलरी जैसे सैकड़ो प्रॉडक्ट शामिल है।
Modicare के प्रॉडक्ट पैकेजिंग में उचित क्वालिटी के हैं और कीमत के तहत अधिकतर मार्केट में मौजूद कंपनी से किफ़ायती है।
थैंक्स,,,😊
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Well Chyawanprash
वैसे च्यवनप्राश में प्रतिरक्षा और सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी लाभकारी गुण मौजूद हैं। इस शक्तिशाली और ऊर्जावान मिश्रण को तैया...
-
Simply go to this link and enter your ORDER NO. https://modicare.com/TrackOrder.aspx
-
Product & System Education (PASE) Meeting: To bring together a small group (10+people) of IBO’s weekly to train and motivate people i...
-
Hello all, If you are Modicare distributor and placed a wrong order and want to cancel your order, So following are the steps to do it. ...
No comments:
Post a Comment