*Network makting की जरूरत क्यों*???
एक बार जरूर पढ़े......और एकही वाक्य दो बार पढें.
*आप कहते है...*
*मुझेNetwork markting की जरुरत नहीं या मैं netwrking नहीं कर सकता या मैं नहीं कर पा रहा*
१. Netwrking की जरुरत आपको नहीं आपके परिवार को है।
२. कोई काम तभी किया जाता है, जब उसकी जरुरत नहीं हो.
जरुरत होने पर किसी काम को करने पर तत्काल परिणाम नहीं मिलता,
इसके लिए इसके लिए निरंतर सही प्रयास और सही मौके की तलाश होना जरुरी है।
३. *यदि आपके पास सोने का अंडा देनेवाली मुर्गी हो तो आप किसका बीमा करवायेंग*े।
*मुर्गी का या अंडे का..*??
४.आप अपनी कार का बीमा करवाते है ..
क्या इससे आपका परिवार सुरक्षित रहता है?
५. कार में चार पहिये होते है फिर भी पांचवा रखना जरुरी क्यों है ??
रास्ते में सुरक्षा के लिये या फालतू खर्च?
६. *बच्चा असफल हो जाये तो दुबारा मौका मिल सकता है, पर पिताजी असफल हो जाये तो बच्चों का भविष्य ख़राब हो सकता ह*ै।
७.Networking business आपकी और आपके परिवार की पीढ़ी दर पीढ़ी भविष्य तय करता है। कुछ ज्यादा प्रयास करने होंगे। कुछ ज्यादा कदम चलने होंगे।
८. Networking busyness करते समय होने वाले challange देखने से ज्यादा जरुरी सफलता की स्थिति में मिलने वाली राशि, मान सम्मान और आर्थिक आजादी को देखना चाहिये।
९. *क्या आपको मालुम है कि आपका जीवन आपके परिवार के लिये कितना अमूल्य व आवश्यक है? आप ही बच्चों की शिक्षा तथा भविष्य का प्रबंध करेंगे*।
जरा गौर करे-
१०. *जब आप एक महीने के लिए घर से बाहर जाते है तो क्या क्या व्यवस्था करके जाते है*?
११. जब भीड़ में
आपका बच्चा आपसे बिछड़ जाता है
तो उसे कितनी परेशानी तथा दर्द होता है ?
१२. *आपके बाहर जाने पर कितने दिनों तक रिश्तेदार आपके परिवार की मदद कर सकते है*?
१३. *यदि आप अपने पूरी क्षमता के साथ 8 ऑवर की व्यवसाय या जॉब करके भी अपने आपको, अपनी फॅमिली को संतुष्ट नहीं कर पाते तो आपको इस व्यवसाय की सख्त जरुरत है।*
१४. एक बार आधी रत को उठ कर अपने परिवार के सदस्यों को सोते हुए देखे वो सिर्फ आपके कारण निश्चिन्त भाव से सो रहे होते है तो क्या आपने उनके लिए कुछ ऐसा काम कर रहे जो उनको हमेशा सुकून दे सके।
*ु यहाँ आपके परिवार की सुरक्षा, सपनो को नए आयाम दिए जाते है*
*फिर भी आप कह रहे है*
*आपको Network marketing की आवश्यकता नहीं*।
१५. एकबार अपना बेटा या बीबी या माँ बाप बनकर विचार कीजिये की वो आपको किस रूप में देखना चाहते है।
१७. निर्णय आपका है....
क्योंकि परिवार भी आपका है.
आपका केवल प्रतिदिन 2-3 घंटे, 1-2 साल आपके और आपके परिवार में 'U' टर्न ला सकता है।
मेरा काम आपको netwtking के बारे में बताना है.
Netwrking करना या न आपकी अपनी सोच.......
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma
Brij Bhushan Sharma