क्या आपका भी मन ये business छोड़ने को करता है??
अगर हाँ तो पूरा पढ़ना!!
चलो मान लेते हैं कि आपके घर वाले आपको सुनाते हैं घर late आने पे या हमेशा फ़ोन पे लगे रहने से!
चलो मान लेते हैं कि आपके दोस्त आपको चिढ़ाते हैं MLM के नाम से !!
चलो मान लेते हैं कि आपको समय नहीं मिल रहा movie जाने का, tv देखने का, दोस्तों के साथ घूमने का!!
चलो मान लेते हैं कि आपको आपकी मेहनत के हिसाब से पैसा नहीं आ रहा!
चलो मान लेते हैं कि आपको छोटा और बेजत्ति महसूस होती है!
चलो मान लिया कि आपका मन network marketing करने का नहीं है!!
अब इनको सोचो!!
*अगर ये business छोड़ दिया *
-तो क्या कभी आप 5 लाख महीने कमाने का कमा पाओगे?
-क्या कभी audi, mercedes , jaguar , BMW जैसी luxury गाड़ी ले पाओगे?
-क्या कभी अपना एक आलीशान bungalow बना पाओगे?
-क्या अपनी ज़िंदगी के ख़ुद मालिक बन पाओगे?
-क्या कभी boss से छुटकारा ले पाओगे?
-क्या कभी साल में 2-3 बार international trips ले पाओगे?
-क्या अपने माँ बाप के साथ उनके बुढ़ापे पे उनके साथ समय बिता पाओगे?
-क्या कभी आपने बच्चों को बाहर पढ़ा पाओगे?
-क्या कभी पैसे के लिए भागना बंद होगा आपका?
-क्या कभी अपनी family को security दे पाओगे?
दोस्तों मेरा भी मन करता था रोज़ कि इस business को छोड़ दूँ!! लेकिन अगर छोड़ देता, तो क्या ऐसी ज़िंदगी जी पता?
*“लोगों से मिलो और बस plan दिखाओ” *
यही है सफलता का मूलमंत्र
2000 का कितना अच्छा note है इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता, 2000 के कितने note हैं ये ज़्यादा महत्वपूर्ण है
वैसे ही कितना अच्छा plan दिखाया ये महत्वपूर्ण नहीं है, कितने ज़्यादा plan दिखाए ये महत्वपूर्ण है
पहले साल गधे की तरह काम करो!
दूसरे साल घोड़े की तरह भागो !
तीसरे साल लोमड़ी की तरह दिमाग़ लगाओ
चौथे साल शेर की तरह ज़िंदगी जियो इस दुनिया का राजा बनके!
आपको शेर बनता देखने वाला
Aug 8, 2020
क्या आपका भी मन ये business छोड़ने को करता है
Aug 7, 2020
Daily Action In Network Marketing
Following are the things you must do in daily basis-
1. Learn at least 2 new product
2. Tell 2 people daily about modicare plan & product demo
3. Add 2 new names in your prospect list (Minimum 150 names in your list)
4. Call upline/downline
5. check your business status
6. check your network report like you must know your downlines
7. attend training / watch youtube video of Modicare*
8. Watch your dream list / vision board
9. Check your magic corner product status
10. Tell offers to your team and ask for order
Aug 5, 2020
किसी ने पूछाक्या करते हो
#किसीनेपूछाक्याकरते_हो ?
उ. #नेटवर्क_मार्केटिंग।
ओहह जोड़ने वाला काम हैं, बेवकूफ बनाने वाला काम है, टोपी पहनाने वाला काम है, प्रोडक्ट बेचने वाला काम है।
#मैंनेउसकोपूछाक्रिकेटखेलनाजानतेहो
बोला हाँ जानता हूँ मैंने कहा फिर तो आपका सलेक्शन भारतीय टीम में हुआ होगा ।
#बोला_नही
मैंने कहा क्यों ?
तो बोला उतना नही जानता ।
#मैनेकहाफिरनेटवर्ककेबारेमेंकितनाजानते_हो ?
बोला पहले चाचाजी ने कोई कम्पनी जॉइन किया था तो उनको पैसे नही आये बस इतना जानता हूँ ।
तो फिर जब कुछ जानते ही नही हो तो फालतू का ज्ञान क्यो बांट रहे हो ।
हर काम की सिर्फ सूचना होने भर से सफलता नही मिलती है ।
सफल होने के लिए उस काम को सिस्टम से करना पड़ता है जैसे आप ओर हम बाकी काम करते है।
जब बिना भयंकर पढ़ाई के सरकारी नौकरी नही लगती ,
बिना दुकान खोले सामान नही बिकता ,
बिना ड्यूटी पर जाए सेलेरी नही आती ,
ओर तो ओर बिना रोये मां दूध नही पिलाती ,
तो बिना प्रोडक्ट बेचे ,बिना जोड़े , बिना सिस्टम को सीखे , नेटवर्क में भी पैसे नही आते है ।।
तो सर सिर्फ क्रिकेट की जानकारी होने भर से सलेक्शन नही होता है उसी प्रकार से सिर्फ प्लान सुनने से या सिर्फ जॉइन करने से पैसे नही आते है ।
आओ हमारे साथ और हमारे सिस्टम को फ़ॉलो करो, सफल हो जाओगे ।
उ. #नेटवर्क_मार्केटिंग।
ओहह जोड़ने वाला काम हैं, बेवकूफ बनाने वाला काम है, टोपी पहनाने वाला काम है, प्रोडक्ट बेचने वाला काम है।
#मैंनेउसकोपूछाक्रिकेटखेलनाजानतेहो
बोला हाँ जानता हूँ मैंने कहा फिर तो आपका सलेक्शन भारतीय टीम में हुआ होगा ।
#बोला_नही
मैंने कहा क्यों ?
तो बोला उतना नही जानता ।
#मैनेकहाफिरनेटवर्ककेबारेमेंकितनाजानते_हो ?
बोला पहले चाचाजी ने कोई कम्पनी जॉइन किया था तो उनको पैसे नही आये बस इतना जानता हूँ ।
तो फिर जब कुछ जानते ही नही हो तो फालतू का ज्ञान क्यो बांट रहे हो ।
हर काम की सिर्फ सूचना होने भर से सफलता नही मिलती है ।
सफल होने के लिए उस काम को सिस्टम से करना पड़ता है जैसे आप ओर हम बाकी काम करते है।
जब बिना भयंकर पढ़ाई के सरकारी नौकरी नही लगती ,
बिना दुकान खोले सामान नही बिकता ,
बिना ड्यूटी पर जाए सेलेरी नही आती ,
ओर तो ओर बिना रोये मां दूध नही पिलाती ,
तो बिना प्रोडक्ट बेचे ,बिना जोड़े , बिना सिस्टम को सीखे , नेटवर्क में भी पैसे नही आते है ।।
तो सर सिर्फ क्रिकेट की जानकारी होने भर से सलेक्शन नही होता है उसी प्रकार से सिर्फ प्लान सुनने से या सिर्फ जॉइन करने से पैसे नही आते है ।
आओ हमारे साथ और हमारे सिस्टम को फ़ॉलो करो, सफल हो जाओगे ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
Well Chyawanprash
वैसे च्यवनप्राश में प्रतिरक्षा और सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी लाभकारी गुण मौजूद हैं। इस शक्तिशाली और ऊर्जावान मिश्रण को तैया...
-
Simply go to this link and enter your ORDER NO. https://modicare.com/TrackOrder.aspx
-
Product & System Education (PASE) Meeting: To bring together a small group (10+people) of IBO’s weekly to train and motivate people i...
-
AHMED NAGAR AIROLI AKKALKOT Akola AMALNER AMBARNATH AMLANER,JALGAON AMRAVATI AMRAVATI. ANDHERI ANJANGAO AMRAVATI AUNDH, PUNE AURANGABAD BAD...