Aug 31, 2018

Quick objection solution

क्या मिलता है नेसविज करने से ?

आपके सपने पुरे हो सकते हैं
चाहे वह कितने ही बड़े क्यों ना हो ।

अब मेरा पहला सवाल उन लोगों से है जिन्हें जब बिजनेस प्लान दिखाया जाता है तो वो कोई बहाना बना लेते है ।

बहाना : समय नही है।

मेरा सवाल: 25-30 हजार की नौकरी में किसी के इतने गुलाम बन गए हो कि 2-4 लाख कमाके अपने सपने पूरे करने की फुरसत नही है।

बहाना : प्रोडक्ट महंगे है।

मेरा सवाल : इतने सालों से बाजार के सस्ते प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हो फिर भी बच्चा या बीवी जब कोई चीज मांगती है तो कहते हो अगले महीने लेंगे ....और टालते रहते हो .....जब सस्ते समान से पैसा बचा रहे हो तो फिर जिंदगी में compromice क्यों कर रहे हो, खुद को कब तक बेवकूफ बनाओगे ?

बहाना : फलाने से नही हुआ।

मेरा सवाल : किसी का बच्चा स्कूल में फेल हो जाता है तो क्या तुम अपने बच्चे को पढ़ाना छोड़ देते हो या किसी ने शादी की और तलाक हो गया तो फिर तो आपने शादी ही नही की होगी ?

बहाना : मुझे जरूरत नही है।

मेरा सवाल : अंदर से बनियान फट रही है तब कहते हो अंदर कौन देखता है चलेगी ......दुकान में 2000 की शर्ट पसंद आती है तो दुकानदार से कहते ऐसी क्वालिटी की 500 की रेंज में दिखाओ.....10-20₹ की सब्जी ख़रीदते वक्त भाव ताव करके बेचारे गरीब का खून चूसते हो और मिर्ची धनिया फ्री में मांगते हो.......सोचो फिर भी जरूरत नही है ?

बहाना : मुझे चेन/MLM/नेटवर्क मार्केटिंग में इंटरेस्ट नही है।

मेरा सवाल : जब कोई मूवी देखते हो अच्छी लगती है तो 10 लोगों को बताते हो , किसी को paytm, bhim etc मोबाइल एप्प डाउनलोड करके 50₹ मिलते हो तो सारे व्हाट्सअप कॉन्टेक्ट्स को दिनभर मेसेज करते हो ..तब तो चेन बनाना अच्छा लगता है ?

बहाना : यह मेरी फील्ड का काम नही , लोग क्या कहेंगे ?

मेरा सवाल : मा बाप के लाखों रुपये लगा के जब इंजीनियरिंग, MBA फलाना ढिमका करके जब उस फील्ड की नौकरी नही मिलती तो कोई भी नौकरी करने को तैयार हो जाते हो ...तब फिकर नही होती कि यह मेरी फील्ड की नही है लोग क्या कहेंगे ?

बहाना : मैं जुड़ा था पैसे नही आये इसलिए अब नही करना।

मेरा सवाल : जीवन के 20-22 साल और लाखों रुपये लगाकर बैचलर/मास्टर डिग्री लेकर जब 15 हजार की भी नौकरी नही मिलती तो कॉलेज स्कूल में जाके शिकायत क्यों नही करते हो ? किसी कंपनी के ऑफिस में अपनी डिग्री देकर घर बैठ जाओ और बिना काम किये महीने की तनख्वाह क्यों नही मांगते हो ?

भाईसाब आपको लगता है कि बहाना बनाकर आपने मुझे मना कर दिया तो इसमें मेरा क्या गया ? क्योंकि मैं तो अपनी पसन्द के लोग ढूंढ रहा हूँ और मुझे मिल भी रहे है लेकिन आपका क्या ?....जिंदगी के 25-30-35-40 साल बीत गए खुद को बेवकूफ बनाते बनाते और कितना बनाओगे ?

बातें थोड़ी कड़वी है लेकिन हकीकत तो यही है कि आखिर आपकी जिंदगी की जिम्मेदारी कोई और क्यों लेगा यदि आप खुद लेने को तैयार नही हो तो ?

मुझे पता है कि मैं 10 लोगो से बात करूंगा तो 10 के 10 "हाँ" कभी नही कहेंगे लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि 10 के 10 "ना" भी कभी नही कहेंगे ।

मेरा काम बताना था सो मैंने आपको एक वेहतरीन अवसर के संवंध में बताया है अब निर्णय आपका है क्योंकि जीवन भी आपका ही है परिवार भी आपका ही है तो निर्णय भी आपको ही करना होगा कि आपको उनको कैसा भविष्य देना है ।

Har Har Naswiz
         Ghar Ghar Naswiz
 🙏 आपके द्वारा आज  लिया गया एक  निर्णय आपके कल को सुंदर बना सकता है 🙏

Leaders of our team

Here are the list of leaders who are doing Naswiz seriously and leading a big team.
Minimum earning is 2,50,000 and more and other achievements as well.


Shubham Malviya (Software tester|Part timer |Topaz Rank Holder)
he sponsored by me (Brij Bhushan) on 20/3/2016 his native is Allahabad U.P.


..........................................................................

 Priyanka Goel (Software tester|Part timer |Topaz Rank Holder)
she sponsored by Mrs. Simmi Malviya on 3/7/2016 his native is Bareilly U.P. 


 ..........................................................................

Ankit Rajapurkar (Software eng.|Part timer |Emerald Rank Holder)
she sponsored by Mrs. Shubham Malviya on 1/5/2016 his native is Gwalior M.P.


 ..........................................................................

Priyanka Singh (Accountant |Part timer |Ruby Rank Holder)
she sponsored by Mrs. Simmi Malviya on 31/7/2016 his native is Bareilly U.P.



 ..........................................................................

Raj Prajapati (Software eng.|Part timer |Emerald Rank Holder)
she sponsored by Mrs. Shubham Malviya on 18/7/2016 his native is Bihar


..........................................................................

Deepika Gupta (Software eng.|Part timer |Emerald Rank Holder)
He sponsored by Mrs. Simmi Malviya on 24/7/2016 his native is Jalandhar, Punjab



..........................................................................

Shiva Mishra (Software eng.|Part timer |Emerald Rank Holder)
she sponsored by Ms. Priyanka Singh on 14/8/2016 his native is is Bareilly U.P.
Hyndai Verna achiver



..........................................................................

Shiwani Yadav (X Network eng.|Full timer |Ruby Rank Holder)
she sponsored by Mr. Ankit Gupta on 1/5/2016 his native is Jind, Haryana


..........................................................................

more are coming...





Aug 29, 2018

सलाह क्यूँ ज़रूरी है

*सलाह*

सलाह उसी इंसान से ले जो या तो आपका upline है  
           या 
अगर naswiz से बाहर लेनी है तो उस से ले जो महीने के कम से कम 5 लाख कमा रहा है!!

Naswiz करना चाहिए या नहीं करना चाहिए अगर ये सलाह एक 15,000 से 50,000 कमाने वाले चाचा, मामा, ताऊ, फूफा, दोस्त, girl-friend/boy-friend, पापा, मम्मी से लेंगे तो आप भी इनके जैसी ही ज़िंदगी जीने वाले हैं!

किसी की सलाह मानके ही केकैयी ने श्री राम जी को घर से निकाला था,
किसी की सलाह मानके ही चंद्रगुप्त मगध का राजा बना था,
किसी की सलाह मानके ही आपने graduation में कोई specific branch ली थी,
आज जो भी हम हैं वो एक साल पहले की सलाह की वजह से हैं,
और एक साल बाद जो होंगे वो आज किसी से ली हुई सलाह की वजह से होंगे!

तो अभी call करो upline को और सलाह लो कि कैसे बिज़्नेस बढ़ेगा!!
--
Best Regards,
Brij Bhushan Sharma

Well Chyawanprash

  वैसे च्यवनप्राश में प्रतिरक्षा और सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी लाभकारी गुण मौजूद हैं। इस शक्तिशाली और ऊर्जावान मिश्रण को तैया...