Jul 25, 2018

MLM nature

सफलता रातोंरात नहीं मिलती।
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
Network Marketing मे पैसा शुरुआती दौर मे धीरे-धीरे टपकता💧 हूआ आता है और वक्त और मेहनत से पैसो का शैलाब🌊 सा बन जाता है।
  शूरूआती दौर मे कुछ कम  पैसा💵 दिखता है। पूरे महीने आप दौडते हो🏃‍♀ और कभी आपके उम्मीद से भी कम Amount💵 आता है।जब पहला Amount व्यक्ति देखता है तो कहता है ये मेरे काम का नहीं है और छोड देता है। उनकी समस्या यह है कि वे सब बहुत नजदीक का सोचने वाले होते है। वे सोच भी नहीं पाते की पेड🌳 भी लगाते फल🍊 नहीं देता,उसे सीचना🚿 और देखना पडता है। वे चापाकल के सिद्धांत को भी नहीं समझते।
गर्मी के मौसम मे जब चापाकल के पानी का सोर नीचे चला जाता है या चापाकल पानी छोड देता है तो अपने पास का पानी भी डालना पडता है। फीर बीना सोचे चलाते रहना होता है, छोड दिये तो पानी नहीं मिलता।बहुत देर तक जब आप चलाते हो तो कहीं छूल्ल से पानी आता है।धैर्य और उम्मीद से चलाता जाता है तो पानी का सैलाब पाता है।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
Network Marketing भी इससे अलग नहीं है, इसमे भी ऐसे मौके आएंगे जब आप थक🙇‍♂ सा जायेंगे और छोडने की सोच सकते है। पर एक दिन आयेगा जब पैसों का सैलाब आयेगा।जब आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र💃 होंगे।जब आपके पास वक्त और पैसा दोनो ही होगा जो की नदी🛶के दो छोर की तरह है जो कभी नहीं मिलते🛤 पर ये Network Marketing मे विरोधाभास ही है की यहाँ एक समय आता है जब वक्त और पैसा दोनों अपके पास होता है।
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
यहां आप पैसे नहीं दौलत कमायेंगे। दूसरे को आर्थिक सुरक्षा देने के बाद, दूसरे के घर रौशन करने के बाद आप अपने घर रौशन करेंगे आर्थिक स्वतंत्र होंगे।
       ✨दौलत= पैसा + दूवाये✨

Best Regards 
Brij Bhushan 💫💫
--
Regards,
Brij Bhushan Sharma
Mobile: 9312794403

Jul 21, 2018

Network marketing secrets

Great morning all..

Friends during my initial days(when i was 2-3 months old in this business) many times I thought to quit this business..
But then I realised why i am quitting this business?

-it does not require any running cost of thousands or lakhs.
-this business does not demand 5-6 hours of daily like other traditional businesses demands. 
-this business has no initial set up cost.
- naswiz is not affecting my personality rather is improving it.

And many thoughts came in my mind when I thought of quitting this..

And when my best friends said NO for this business i was totally negative for naswiz that night but one quote of LES BROWN came in my mind "do not let someone's opinion of u become ur reality" "आपके बारे में किसी की सोच आपका भविष्य नहीं बन सकती"

अगर किसी एक इंसान की हाँ या ना हमारा भविष्य decide नहीं कर सकती!

Friends many times we just TRY,
We are just doing this business to show to our uplines and family.

-But sachin never tried cricket or played to show to his coach or family.

-lata mangeshkar never tried singing or sang to show his guru.

-amitabh bacchan never tried acting or acted just to show his mentors.

-ambani never tried JIO or launched JIO just to show to his family.

Friends there is a basic difference between successful people and us that they never TRY or SHOW OFF, they just DO anything to get the pinnacle and excellence in that field.

Friends NASWIZ is also a BUSINESS, and business has ups and downs.
-All days and months cannot be the same.
-Some days will give u tripods and some weeks will not even give u one id.
-Some weeks will give u thousands and some years will give u crores.

The only funda and secret in this business is JUST SHOW NEXT PLAN.

Next plan may give u trivesh sir, because someone also found TRIVESH SIR. And so can we find another one.

We just need to show the plans ..

Target for LEADERSHIP BONUS..

Only way to get consistent success in this business is LEADERSHIP BONUS.

याद रखना, "हर बड़ी सफलता , बड़ा संघर्ष माँगती है" 


--
Regards,
Brij Bhushan Sharma
Mobile: 9312794403

Jul 20, 2018

Show plan tips

सबसे पहले तो जो प्लान देने आया है  , उन की edification होना ज़रूरी है , टेबल पे लाने से पहले भी और टेबल पे मिलवाते समय .

थोड़ा माहौल  को फ्रेंडली करें , उनकी लाइफ के बारे में थोड़ा बहोत जान ने की कोशिश करें, जैसे की, जॉब करते कितना टाइम हो गया, कहा से हो, कहा रहते हो आजकल, ऑफिस की timings क्या है, saturday sunday क्या करते हो , ऑफिस के बाद क्या करते हो, आज से पहले कभी कुछ extra  करने की क्यों नहीं सोची , अगर सोची तो कुछ बड़ा क्यों नहीं कर पाए.

फिर सीधा एक सवाल पूछो , "की इतने साल नौकरी करते हो गया , सब सही चल रहा ह , फिर क्यों कोई काम extra  करना चाहते हो" (इस dialogue से आपको उसकी असली need पता चलेगी , ज़्यादातर लोग बोलते हैं पैसे के लिए करना चाहता हूँ, तो पूछो के कितना पैसा?? मतलब की कितना पैसा आजाये आपके पास जिस से ज़िन्दगी में कुछ मज़ा आने लग जाए????)

prospect जितना भी पैसा बोले तो उनसे पूछो की अगर आज आप जो हम बिज़नस डिसकस करने वाले हैं वो नहीं मिलता आपको, तो इतना पैसा कहा से लाओगे?? और अगर नहीं आया इतना extra पैसा तो ज़िन्दगी कैसी होगी???? कितनी ज़रुरत है इतने extra पैसे की?? क्या करोगे इस extra पैसे का????

अब आपको और उस prospect के बारे में जानने को मिल रहा है, 
यहाँ आपको बहोत सारे जवाब मिलेंगे जैसे की , बच्चे की अछि education  , अछि ज़िन्दगी , कुछ सपने पूरे करने के लिए extra करना चाहता हूँ etc etc ..

अब जो भी वो जवाब दे , समझ लो की सारा प्लान उसी के आस पास देना है, जैसे की किसी ने कहा की बच्चे की अछि एजुकेशन के लिए , तो प्लान में कम से कम 8 या 9 बार ये बोलना है की देखो सर इस एक्स्ट्रा इनकम से आपकी बच्चे की अछि education हो सकती है.

फिर अपना introduction दो, अब ये आपके ऊपर है की introduction उसका जानने के बाद देना है या पहले अपने बारे में बताना है , अगर prospect को easy फील नहीं हो रहा तो उसे comfortable feel कराने के लिए पहले अपने बारे में बता दो और हमेशा ध्यान रखो की FEEL FELT FOUND का use करना है maximum time ..

फिर ESBI QUADRANT बताना है , 
time  multiplication  की power  , फिर उसकी कंपनी का organogram (पोस्ट वाइज स्ट्रक्चर बताना है और उस से पूछना है की एक भी ऐसे आदमी का नाम बताओ की जिसने NETWORK नहीं बनाया और उसके पास MONEY  , TIME  और SECURITY तीनो चीज़े हैं.

वो नहीं बता पाएगा तो बोलो इसका मतलब की अगर आपको ये तीनो चीज़े चाहिए तो NETWORK बनाना पड़ेगा...

फिर बताओ के नेटवर्क 2 तरीके से बनता है , या तो सबको salary  बांटो  ,जिसमें लाखो लग जाएंगे  या एक और industry से बना सकते हैं without investment  , risk  , part  TIME और knowledge भी नहीं चाहिए .

फिर उनको डायरेक्ट सेल्लिंग समझाओ , FICCI  , KPMG  , NARENDER  MODI  जी  , BILL  GATES  वगैरह सारे facts  दिखाओ , 
फिर पूछ लो के आप बताओ इतने बड़े बड़े आदमी जब इसके बारे में कह रहे हैं की करनी चाहिए तो आप बताओ करनी चाहिए या नहीं करना चाहिए.

फिर उनसे डाउट पूछ लो direct selling को लेके..

फिर प्रोडक्ट बताओ , और याद रहे ये बोल दे की सर प्रोडक्ट मई सिर्फ 5 मिनट में बताऊंगा क्योंकि मैं यहाँ Product बेचने नहीं आया हूँ , मैं और आप यहाँ आज बिज़नस discuss करने बैठी हैं.

फिर binary बताएं ,  tripod बताये  , और ये ज़रूर बताये की हम तो रोज़ प्लान करते हैं , और लिस्ट इतनी लंबी है  , अभी आओगे तो ये ये फायदे हैं . 



फिर पैसा दिखाइए , 

और फिर फॉर्म निकालिये सीधा , और पूछिये की bank में क्या नाम है , और बाकी साडी डिटेल्स भर लीजिये , 

फिर लिख दीजिये 35000  , और बोलो की सर ये आपके 35000 हैं अब मैंने बहोत फायदे बता दिए आपको start करने के , आप एक फायदा बताओ अभी START न करने का , फिर अपने आप बोल दो थोड़े समय बाद की सर आपके 35000 save हो जाएंगे आज  , लेकिन क्या इन 35000 से बच्चे की अछि education हो सकती है?? घर आ सकता ह?? गाडी आ सकती ह क्या???? फिर worst situation  की बात कर लो , और अछि की भी.. 

और सीधा पूछो की payment cash  दोगे या credit card से , 
और जो जो वो बहाने मारने वाला है , पैसे नहीं है , टाइम नहीं है , मुझसे नहीं होगा , सोच के बताऊंगा  , वो पहले ही कह दो की सर शायद आप ये भी कह सकते हो अभी , पर उस से होगा क्या , सर स्टार्ट करते हैं मिलके बहोत बड़ा कर देंगे , 

उसे पूरा भरोसा दे दे की पैसे नहीं डूबेंगे  , क्योंकि बस एक ही डाउट से आदमी ज्वाइन नहीं करता और वो है की कही पैसा तो नहीं डूब जाएगा, 

फिर सोनू सर की मैगज़ीन दिखा दो , ट्रेनिंग्स की pics  , सेमिनार की achievements और वेलकम selfie लेलो..

ये main structure है plan देने का ,

शायद मैं आपको प्लान की basic knowledge दे पाया हो , 

तो इस script का use करके कोई भी अब प्लान दे सकता है . 

अपने upline से बात ज़रूर करके अपने आप प्लान देने से पहले.

आपका भाई
--
Regards,
Brij Bhushan Sharma
Mobile: 9312794403

Well Chyawanprash

  वैसे च्यवनप्राश में प्रतिरक्षा और सहनशक्ति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी लाभकारी गुण मौजूद हैं। इस शक्तिशाली और ऊर्जावान मिश्रण को तैया...