*NASWIZ Retail Pvt Ltd,*
एक बार एक बेटा अपने पापा के साथ कहीं जा रहा था ,रास्ते में बेटे को कुछ कार जाती हुई दिखती हैं जिनके बारे में वो अपने पापा से जानकारी लेता है ।
बेटा :- पापा ये कार किसकी है
पापा :- इंजीनियर की
बेटा :- इंजीनियर बनने में कितना टाइम और पैसा लगता है ?
पापा :- 12th + इंजीनियरिंग = 17 साल , 2000000+ रुपए
बेटा :- रहने दो ।
तभी 1 कार और गुजरती है ।
बेटा :ये कार किसकी है ?
पापा :- डॉक्टर की
बेटा :- डॉक्टर बनने में कितना समय व पैसा लगता है।
पापा :-12th + 7 साल डॉक्टरेट करने में और 5000000+ रुपए
बेटा :- नहीं करना , इतने पैसे नहीं हैं हमारे पास ।
तभी 1 कार 🚕 और गुजरती है।
बेटा :ये कार किसकी है ?
पापा :- एक उद्योगपति की
बेटा :-इसके लिये क्या करना होता है ?
पापा :- करोड़ों रुपये चाहिये इसके लिये , जो हमारे पास नहीं हैं।
बेटा :- ठीक है पापा ।
तभी 1 कार और गुजरती है।
बेटा :पापा ये कार किसकी है
पापा: सर नीचे झुका कर बोलते हैं , एक सफ़ल *Networker* है
बेटा :-इसके लिये क्या करना पड़ता है और इसमें कितने रुपये लगते हैं और कितनी पढ़ाई व समय लगता है ?
पापा :- *Networking* के लिये digree की जरुरत nahi होती है। Option कुछ महीने पहले मेरे पास भी आया था, लेकिन मैंने इसे ग़लत (FAKE ) समझ कर उस पर विश्वास नहीं किया । व छोटा काम समझ लिया और आज देश में लाखों लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं..!
बेटा :- पापा आप सफल आदमी kaise बन पाएँगे
अब मैं *Networking* करूँगा और एक सफल आदमी बनकर आपके व अपने सपने पूरे करूँगा, परिवार मे उन्नति की गंगा बहाऊंगा, व ओर लोगों को भी रोजगार देने का माध्यम बनूंगा ।
तो आप...... अब भी जाग जाओ ।
नहीं तो पता चलेगा आने वाले सालों में आपके परिवार में से कर रहा होगा और वो आपसे आगे यही सवाल पूछे ।
इससे पहले ही आप *Networking* करके कामयाब बन जाओ और अपने घर व देश को खुशहाल बनाने में सहयोगी बनो ।
80:20 का सिद्धान्त (पैरटो के नियमानुसार)
★ एक लीटर दूध है तो उसमें से 200 ग्राम ही खोया निकलेगा।
★ रेल में अगर 25 डिब्बे हैं तो लगभग 5 डिब्बे AC के होंगे।
★ दुनिया मेँ 100% मेँ से 80% लोग आम हैं और 20% लोग ही अमीर जिन्दगी जीते हैं।
चाहे हमारी बिजनेस का प्लान कितना भी अच्छा हो - लेकिन हमारे बिजनेस में नए लोगों में भी 100 में से 20 लोग ही आने का निर्णय ले पाएंगे। हमको दिल छोटा नहीँ करना है। _______________________________एक दूसरा अंतरराष्ट्रीय सर्वे मेँ यह बताया है कि 10:7:4:2 का Ratio काम करता है। 10 लोगों से आप सम्पर्क करेंगे तो केवल 7 लोग बात करेंगे और उनमेँ से 4 लोग आपकी बात सुनेंगे और उनमें से केवल 02 व्यक्ति आपके साथ जुड़ सकते है या आपका प्रॉडक्ट ले सकते है।________________________________
SW5 Rules :-
1. Some will come (कुछ आऐंगे)
2. Some will not come (कुछ लोग नहीँ आऐंगे)
3. So what (तो क्या फर्क पड़ता है)
4. Some one is waiting (कुछ लोग इंतजार मेँ हैं)
5. So start working (इसलिए काम शुरू करो)
________________________________
■ खेती में भी किसान के 100% बीज नहीँ उगते।
■ Cricket खिलाडी को हर बॉल पर विकेट नहीँ मिलती। करीब 30 बॉल पर एक विकेट की एवरेज आती है।
■ बड़े युद्ध जितने के लिए छोटी मोटी लड़ाईयाँ हारनी पड़ती हैं।
■ अब्राहिम लिंकन ने कहा था, " बात यह नहीँ है आप असफल हो गए, बल्कि बात यह है कि कहीं आप असफलता से संतुष्ठ तो नहीं हो गये।"
■ थॉमस एडीसन ने जब बल्ब का अविष्कार किया था तो उसके पहले वे दस हजार बार असफल हुये थे। एडिसन ने सोच लिया था की हर असफलता उन्हें सफलता के ज्यादा करीब ला रही है।आप तो बस लोगोँ को System के मुताबिक प्लान दिखाते जाएं और रिजल्टकी चिन्ता न करें तथा भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश को हमेशा याद रखें 'कर्म करो फल के बारे मेँ चिन्ता मत करो'आपको तो बस लोगोँ को जानकारी देते रहना है, वे जुडेंगे या नहीं उसकीचिन्ता ना करें
- आप तो एक ही काम करें -
आये तो Best नहीं तो Next - ।
बस आप डटे रहें -
कब आप crown बन जाऐंगे पता भी नही चलेगा!!
अजय मलिक
-- Regards,
Brij Bhushan Sharma
Naswiz Emerald
Support Center Holder
Mobile: 9312794403
Website: http://myshopwiz.com
Blog: http://brijnaswiz.blogspot.in
Brij Bhushan Sharma
Naswiz Emerald
Support Center Holder
Mobile: 9312794403
Website: http://myshopwiz.com
Blog: http://brijnaswiz.blogspot.in
Direct Selling Kya hai
ReplyDelete